फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ (Thugs of Hindustan) के रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मां दुर्गा के दरबार पहुंचे हैं। वहां पर उन्होंने पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता नंदा बच्चन के साथ मां से प्रार्थना की। मुंबई के खार में माता दुर्गा का पूरा विधि-विधान के साथ पूजा पाठ किए। अमिताभ बच्चन हाथ में फूल लिए, कर-कमलों को जोड़े हुए पूजा में मग्न दिखे। बीते मंगलवार को इस फिल्म का गाना ‘वाश्मल्ले’ (Vashmalle Song) धूम मचा रहा है। इस गाने में बिग बी जमकर नाचते दिख रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ के एक्टिंग को लेकर चर्चा हो रही है। अमिताभ बच्चन ने उम्र को मात देकर फिल्म में काम किया है।
देश भर में नवरात्र जोर-शोर से मनाया जा रहा है। मां दुर्गा के पूजा-पाठ में देश मग्न है। अमिताभ बच्चन भी अष्टमी के खास मौके पर मां की पूजा-अर्चना के लिए परिवार के साथ पहुंच गए। इस मौके पर अमिताभ के अलावा पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता नंदा बच्चन ने भी मां से प्रार्थना की। हालांकि इस मौके पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय नजर नहीं आए। खैर, ये साल और ये समय अमिताभ बच्चन के लिए बहुत ही खास है। इस उम्र में उन्होंने ऐसी एक्शन फिल्म की है जो कि असंभव सा लगता है। अमिताभ बच्चन और आमिर खान की बड़ी बजट वाली फिल्म नवंबर में रिलीज होने वाली है। ऐसे में बिग बी फिल्म की सफलता के लिए मां से प्रार्थना तो जरूर किए होंगे।
26 लाख लोगों ने देखा गाना
मंगलवार को फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का पहला गाना ‘वाश्मल्ले’ (Vashmalle Song) रिलीज किया गया है। इसको यू-ट्यूब पर अब तक 26 लाख लोगों ने देखा है। इतने कम समय में ही इस गाने ने धूम मचा दिया है। एक प्रकार से देखा जाए तो अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार एक साथ डांस किए हैं। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उम्र को पीछे छोड़ कर अमिताभ जमकर नाच रहे हैं। वहीं, आमिर खान भी कहां किसीसे कम हैं। वो भी गाने पर दिल खोलकर नाचते दिख रहे हैं। आमिर ने भी गाने को लेकर खुशी जाहिर की है।
आमिर और अमिताभ की जोड़ी
इस गाने को लेकर आमिर खान ने लिखा कि इस गाने की शूटिंग के दौरान भी खूब मजा आया था। आमिर और अमिताभ की गाने में केमिस्ट्री जबरदस्त है। इस गाने का कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने किया है। वहीं, फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ‘वाश्मल्ले’ (Vashmalle) गाने को सिंगर सुखविंदर सिंह ने गाया है। इसके साथ ही इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है। इसके साथ ही गाने को कम्पोज अजय-अतुल ने किया है। ‘वाश्मल्ले’ गाने को लेकर फिल्ममेकर ने बताया कि यह अद्भुत है क्योंकि इसमें दो आइकॉन ऑफ इंडियन सिनेमा एक साथ नाच रहे हैं। इसे हमेशा याद रखा जाएगा। इनकी जोड़ी की चर्चा खूब हो रही है।
देखें वीडियो…