प्रोड्यूसर शीतल जैन का हुआ निधन, अंतिम विदाई में पहुंचे अमिताभ बच्चन-ऐश्वर्या राय, देखिए तस्वीरें

अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के लंबे वक्त से रहे सेक्रेटरी और फिल्म प्रोड्यूसर शीतल जैन(Sheetal Jain) का आज निधन हो गया। फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा(Komal Nahta) ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।

अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी और फिल्म प्रोड्यूसर शीतल जैन का निधन हो गया है(फोटो:ट्विटर)

अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के लंबे वक्त से सेक्रेटरी रहे और फिल्म प्रोड्यूसर शीतल जैन(Sheetal Jain) का आज निधन हो गया। फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा(Komal Nahta) ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने शीतल जैन की एक तस्वीर शेयर करके हुए कहा, ‘दुखद खबर, मिस्टर शीतल जैन हमारे बीच नहीं रहें। आज सुबह उनका देहांत हो गया।’ उनकी अंतिम विदाई में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पहुंचे चुके हैं।

वहीं, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और कंगना रनौत स्टारर ‘फैशन’ जैसी फिल्म बना चुके फिल्ममेकर मधुर भंडारकर( Madhur Bhandarkar) ने इस खबर पर दुख जताते हुए लिखा, ‘शीतल जैन के देहांत का खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वो काफी अच्छे और मृदुभाषी इंसान थे। फिल्म इंडस्ट्री उन्हें हमेशा याद करेगी। मेरी सहानुभूति उनके परिवार और दोस्तों के साथ है। ओम शांति।’

देखिए अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय की तस्वीरें….

वहीं, अनुपम खेर(Anupam Kher) ने इस पर दुख जताते हुए कहा, ‘शीतल जैन, जिन्हें हम लंबे समय से अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी के तौर पर जानते थे। वो बहुत ही सम्मानजनक और विनम्र इंसान थे। भगवान उनके परिवार को इस क्षति से जूझने की हिम्मत दें।’

फिल्ममेकर सुभाष घाई (Subash Ghai) ने इस खबर पर दुख जताते हुए कहा, ‘आज फिल्म इंडस्ट्री के मेरे काफी अच्छे दोस्त का निधन हो गया। शीतल जैन लंबे वक्त से अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी थे। शीतल जैन काफी अच्छे और गुणी व्यक्ति थे। मैं उन्हें काफी करीब से जानता था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’

गौरतलब हो कि 77 साल शीतल जैन करीब 36 साल से अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी थे। शीतल जैन ने वसु भगनानी के साथ मिलकर अमिताभ और गोविंदा को लेकर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां प्रोड्यूस की थी। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी यह एक्शन कॉमेडी फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी।

जानिए अमिताभ बच्चन ने 36 साल पुरानी परंपरा क्यों तोड़ दी….

वीडियो में देखिए अमिताभ बच्चन के फैमिली के गहरे राज…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।