अमिताभ बच्चन ने हेल्थ केयर वर्कर्स के सम्मान में लिखी कविता, बताया ‘ईश्वर रूपी देवता ये’

अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने डॉक्टर्स, नर्स के सेवा भाव और काम से प्रभावित होकर कविता लिखी है। उन्होंने इन हेल्थ केयर वर्कर्स की तुलना भगवान से की है।

अमिताभ बच्चन की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Amithab Bachchan Covid -19: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस समय नानावती हॉस्पिटल में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ़ जंग लड़ रहे हैं। डॉक्टर्स अमिताभ का विशेष ध्यान रख रहे हैं। इस मुश्किल समय में अमिताभ लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से अमिताभ अपनी सेहत की जानकारी फैंस को बता रहे हैं। अब अमिताभ ने डॉक्टर्स, नर्स के सेवा भाव और काम से प्रभावित होकर कविता लिखी है। उन्होंने इन हेल्थ केयर वर्कर्स की तुलना भगवान से की है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी इस पोस्ट में डॉक्टर्स से जुड़ी एक चिन्ह की फोटो साझा की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में एक कविता लिखी, ‘श्वेत वर्ण आभूषण, सेवा भाव समर्पण, ईश्वर रूपी देवता ये, पीड़ितों के संबल ये, स्वयं को मिटा दिया, गले हमें लगा लिया, पूजा दर्शन के स्थान ये,परचम इंसानियत के।’ इस कविता को अमिताभ ने खु़द ही लिखा है।

अमिताभ बच्चन इससे पहले भी हेल्थ केयर वर्कर्स और अपने फैंस का धन्यवाद व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने लिखा था, ‘प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है,बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने, मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने प्रज्वलित कर दिया है, व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउंगा , बस शीश झुकाके नतमस्तक हूं मैं।’

बता दें कि 11 जुलाई को रात को अमिताभ बच्चन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उन्हें नानावटी हॉस्टिपल में एडमिट कराया गया। वहीं उनका इलाज़ चल रहा है। बच्चन परिवार में अमिताभ के साथ अभिषेक, ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना संक्रमित हैं। एश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को होम क्वारंटाइन किया गया है।

Coronavirus: रेखा और अनुपम खेर के बाद जोया अख्तर का घर भी किया गया सील, सामने आईं फोटो

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.