Chehre Movie: अमिताभ बच्चन को यूं ही नहीं कहा जाता है महानायक, एक टेक में पूरा किया 14 मिनट का सीन

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के शहंशाह इस बात को उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) की शूटिंग करते वक्त एक 14 मिनट के सीन को एक ही टेक में पूरा कर दिया है।

अमिताभ बच्चन 'चेहरे' मूवी में इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे(फोटो:इंस्टाग्राम)

अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं। उन्हें बॉलीवुड का महानायक भी कहा जाता है। वो इस खिताब के पूरे हकदार हैं इस बात को उन्होंने हाल में एक बार फिर सही साबित कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) की शूटिंग करते वक्त 14 मिनट के सीन को एक ही टेक में पूरा कर दिया है। उनकी इस काबिलियत के सभी कायल हो गए और हर कोई इसे लेकर उनका जमकर तारीफ कर रहा है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ को आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, इस फिल्म इस फिल्‍म को रूमी जाफरी डायरेक्‍ट कर रहे हैं। उन्‍होंने ही फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट लिखी है। मोस्‍ट अवेटेड ये फिल्‍म अगले साल 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन के इस सीन के बारे में बात करते हुए रूमी जाफरी ने कहा-

ये फिल्म का एक सबसे इंटेस सीन था जहां अमित जी का कैरेक्टर अपनी भावनाओं की व्याख्या करते हैं। हम इस सीन और इसके डायलॉग को लेकर लगभग दो दिनों से बातचीत कर रहे थे। शूटिंग के दिन हम इस पर बार-बार रिहर्सल कर रहे थे ताकि इसमें कोई और जरूरत को पूरी की जा सके। लेकिन जब इसकी शूटिंग शुरू हुई और अमित जी ने जैसे इसे शूट करना शुरू किया किसी की पलकें भी एक पल के लिए नहीं झुकी। उनकी अदाकारी में सभी खो गए थे।

आगे रूमी जाफरी ने  इस बारे में कहा-

मुझे और अमित जी को लगा था कि ये सीन 6 मिनट में पूरा हो जाएगा, लेकिन जब हमने इसकी टाइमिंग को चेक किया तो हमें एहसास हुआ कि ये 14 मिनट में शूट हुआ है। इतना लंबा सीन इतनी आसानी से शूट हो गया हम सभी हैरान थे। मुझे नहीं लगता कि कोई और एक्टर इस तरह की सीन को इतनी आसानी से कर सकता है। हम बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि इस सीन से कुछ भी कट हो। एक फिल्ममेकर के तौर पर मुझे ये पसंद नहीं। बाकी इसका निर्णय तो एडिटिंग के वक्त लिया जाएगा।

गौरतलब हो कि इस फिल्म की शूटिंग कुछ वक्त पहले ही शुरू हुई है। इसमें कीर्ति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, अन्‍नू कपूर, रघुवीर यादव भी मुख्‍य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस फिल्म के अलावा अमिताभ बच्चन शूजित सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ (Gulabo Sitabo Movie) में नजर आएंगे। कुछ वक्त पहले इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में हुई थी।

सत्ते पे सत्ता फिल्म के रीमेक में यह एक्टर निभाएगा महानायक अमिताभ बच्चन का किरदार

यहां देखिए अमिताभ बच्चन ने मीटू मूवमेंट ये बोले अमिताभ बच्चन…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।