सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ‘पिंक’ के बाद एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘बदला’ (Badla) है। फिल्म में अमिताभ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) ने बिग बी का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया है। यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।
फिल्म के फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सूट पहने हुए एक ब्रिज पर दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में एक ब्रीफकेस नजर आ रहा है। उनका यह लुक ‘कांटे’ फिल्म में उनके मेजर वाले किरदार से मेल खा रहा है जो हालातों के आगे बेबस होकर 5 लोगों के साथ मिलकर एक रॉबरी को अंजाम देता है। फर्स्ट लुक में बिग बी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन पीछे से देख साफ सदी के महानायक की पर्सनालिटी का अंदाजा हो रहा है।
सुजॉय घोष ने शेयर किया अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक…
8th march pic.twitter.com/pKOnyYqdZg
— sujoy ghosh (@sujoy_g) January 14, 2019
सस्पेंस-थ्रिलर इस फिल्म की कहानी दो ऐसे व्यक्तियों की है जो बचपन से एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं और बदला लेने की ठानते हैं। अंत में जब बदला लेने का वक्त आता है तो उनके बदले के मायने की बदल चुके होते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘कॉन्ट्राटिअंपो’ नामक फिल्म से इंस्पायर है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग लंदन व भारत के कुछ हिस्सों में होगी। बताते चलें कि अमिताभ इससे पहले सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की फिल्म ‘अलादीन’ में दिखाई दे चुके हैं।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस साल अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और मौनी रॉय (Mouni Roy) भी अहम किरदार में हैं। अमिताभ की आखिरी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (Thugs of Hindostan) थी। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) नजर आए थे। फिल्म पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिर गई। दिसंबर 2018 में यह फिल्म चीन में भी रिलीज हुई। आमिर ने काफी दिनों तक चीन में फिल्म का प्रमोशन किया था।
देखें अमिताभ बच्चन की तस्वीरें…
T 3058 -' Problem doesn't just show up in our lives for no reason. It's a sign that something in our lives needs to change.' ~ ef
समस्याएँ हमारे जीवन में , बिना किसी वजह के नहीं आतीं ; उनका आना एक इशारा है , की हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है ~ ab pic.twitter.com/iGeE0r0WFP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 14, 2019
T 3057 – .. at the Gurudwara for 'ardaas' .. Guru Gobind Singh ji guruparab .. divinity and prayers fill an early morning with strength and energy despite a few hours sleep only .. pic.twitter.com/3JkQDWRqDg
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2019
T 3055 – HMMMMmmmm .. pic.twitter.com/YVdOWabonq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 11, 2019
देखें ये वीडियो…