अमिताभ बच्चन चाहते हैं भारत में शिफ्ट हो क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के मैच, वजह जानकर आएगी हंसी और होगी हैरानी

गुरुवार को जब भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, तो अमिताभ बच्चन ने इस पर जोक किया कि चैंपियनशिप इंडिया को दे दी चाहिए क्योंकि हमें बारिश की जरूरत है।

बिग बी अमिताभ बच्चन। (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन स्पोर्ट (Amitabh Bachchan Love Sport) को काफी फॉलो करते हैं, चाहे वो फुटबॉल हो, क्रिकेट, कबड्डी या फिर हॉकी। वह सभी खेलों के बारे में रूचि रखते हैं और उसके बारे में अच्छे से जानते हैं। इन दिनों वह आईसीसी वर्ल्ड कप को फॉलो कर रहे हैं। गुरुवार को जब भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, तो अमिताभ बच्चन ने इस पर जोक किया कि चैंपियनशिप इंडिया को दे देनी चाहिए क्योंकि हमें बारिश की जरूरत है।

इंग्लैंड में मैच देखने गए भारतीय फैंस मैच रद्द होने की वजह से आईसीसी पर काफी गुस्सा हुए। शुक्रवार यानी आज सुबह सोशल मीडिया पर शैम ऑन आईसीसी टॉप (Shame on ICC) ट्रेंड बन गया। इससे जुड़े लोगों ने ट्विटर पर क्रिकेट काउंसिल को लिखा। एक यूजर ने लिखा,’बारिश के दौरान इम्पोर्टेंट मैच करवाने के लिए आईसीसी को शर्म आनी चाहिए। लाइफ से कुछ सीखो और टूर्नामेंट को सही समय पर ऑर्गेनाइज करने पर ध्यान दे न कि धोनी के ग्लव्स पर।’

यहां देखिए अमिताभ बच्चन का ट्वीट-

इंडिया को बारिश की जरुरत

इस पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा,’वर्ल्ड कप 2019 के टूर्नामेंट को भारत में शिफ्ट कर देना चाहिए, हमें बारिश की जरुरत है।’ आपको बता दें कि अमिताभ रणबीर कपूर  और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में दिखाई देंगे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग पहले ही खत्म कर ली है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 किसानों का लोन चुकाया, किया एक और वादा

यहां देखिए अभिषेक बच्चन के बाद अब पिता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।