गूगल मैप के एप पर सुनाई दे सकती है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की आवाज, पढ़ें रिपोर्ट

अमिताभ बच्चन की तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही गूगल मैप (Google Maps) पर आपको रास्ता बताते हुए सुनाई दे सकते है। खबर है कि गूगल ने अमिताभ बच्चन को उनकी आवाज गूगल मैप के एप को रिकॉर्ड करने के लिए संपर्क किया है। आपको बता दें, पहले गूगल मैप पर पहले एक महिला की आवाज़ सुनाई देती थी और अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई दे सकती है।

बताया जा रहा है कि गूगल ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से संपर्क किया है और उन्हें गूगल मैप के एप को आवाज देने के लिए बड़ी रकम भी ऑफर की है। अगर अमिताभ बच्चन ने इस ऑफर को स्वीकारा तो रिकॉर्डिंग की सुविधा उनके घर जाएगी। अब इंतजार हैं कि अमिताभ बच्चन इस ऑफर को स्वीकारते हैं या नहीं।

यक़ीनन अमिताभ बच्चन के फैंस इस बात से जरूर खुश होंगे की उनके गूगल एप पर बॉलीवुड के एंग्री मैन की आवाज सुनाई देगी।

अमिताभ बच्चन यूपी के प्रवासी मजदूरों की मदद को फिर आए आगे, घर पहुंचाने के लिए बुक की 6 फ्लाइट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ शुजीत सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म 12 जून, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। वहीं बिग बी झुंड़, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: