अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर बनाया शानदार गाना, सोशल मीडिया पर किया शेयर, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया पर एक कोरोना वायरस से रिलेटेड एक वीडियो शेयर किया हैं जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है।

  |     |     |     |   Published 
अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर बनाया शानदार गाना, सोशल मीडिया पर किया शेयर, वीडियो हुआ वायरल
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (फोटो-इंस्टाग्राम)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का डर पूरी दुनिया में फ़ैल रहा हैं। इस वायरस की चपेट में दुनिया भर में हज़ारों से भी ज्यादा लोग आ चुके है। महाराष्ट्र और दिल्ली बात करें तो अब तक 11 और 6 मरीज़ पाए गए है। ऐसे में बॉलीवुड सितारें अपनी विदेश यात्रा रद्द कर रहे हैं। कई सारे इवेंट्स भी कैंसिल किये जा रहे है। वहीँ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया पर एक कोरोना वायरस से रिलेटेड एक वीडियो शेयर किया हैं जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है।

इस वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस को ठेंगा दिखाने की बात कर रहे हैं। भोजपुरी भाषा में अमिताभ कविता कहते हैं- ‘बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब। केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब। क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस। केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस। ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना। बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना। हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब। आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।’

इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट, वाहट्स अप स्टेटस और फेसबुक पर शेयर कर रहे है। इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट किये जा रहे हैं. एक शख्स लिखते है- ‘Typical UP touch, village touch, village where life was much simple, healthy and desi….can’t retrieve that but your lines gave that essence back surely! Also reminded…Ek rahin A, ek rahin B,…..ek rahin phatte…ek rahin Hum… Badumbaaa doodle!’ वहीँ दूसरे लिखते हैं-‘Corona को ढेंगवा दिखाए 👍🏻’

Coronavirus Update: कोरोनावायरस के चलते सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद, दिल्ली सरकार का आदेश

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते दिल्ली, केरल और जम्मू में सिनेमाघरों को बंद करने का एलान किया गया था । कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को भीड़ वाली जगह से दूर रहने की सलाह दी गई है ।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply