अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के जन्मदिन पर बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने पिता को खास तोहफा दिया है। श्वेता बच्चन की किताब ‘हार्परकोलिंस इंडिया’ लॉन्च हो गई है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और करण जौहर मौजूद थे। इस दौरान अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन को बधाईयां और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही श्वेता बच्चन #MeToo पर अपनी राय भी रखी।
जानकारी के मुताबिक, श्वेता बच्चन नंदा ने एक किताब लिखी है। ये किताब रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित है। किताब लेकर वह अपने पिता से मिली थीं। किताब लॉन्चिंग को लेकर पहले ही बिग बी ने बताया था कि 11 अक्टूबर को मेरी बेटी ने मुझे शानदार तोहफा देने वाली है।‘पैराडाइज टावर्स’ नामक किताब को ‘हार्परकोलिंस इंडिया’ द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस किताब को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
मैं एक महिला हूं
अपनी किताब लॉन्चिंग के दौरान श्वेता बच्चन ने कहा, ‘मैं एक महिला हूं और निश्चित रूप से मैं उन महिलाओं का समर्थन करती हूं, जो बाहर आ रहे हैं और बोल रहे हैं। मैं काम के लिए सुरक्षित वातावरण चाहती हूं। ये कहानियां दिल तोड़ रही हैं। मुझे लगता है कि इस तरह की गतिविधियों को समर्थन करना चाहिए।’ वैसे सबसे पहले बच्चन परिवार की ओर से ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी राय रखी थी। इसके बाद बिग बी और श्वेता बच्चन ने रखी।
अमिताभ बच्चन की राय
बिग बी ने कहा, ‘किसी भी महिला के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार, अपमान नहीं होना चाहिए। खासकर ऑफिस या कार्यस्थल पर। ऐसे कृत्यों को तुरंत संबंधित अधिकारियों की जानकारी में लाना चाहिए। लिखित शिकायत दर्ज करने या कानून का सहारा लेना चाहिए। साथ ही साथ शोषण के खिलाफ त्वरित और सटीक रास्ते अपनानें चाहिए। अनुशासन, जागरूक नागरिक और नैतिकता प्रारंभिक स्तर पर अपनाना चाहिए।’
बिग बी को गर्व
कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा की आइसक्रीम खाते हुए तस्वीर सांझा की थी। दोनों मस्त होकर फ्रीज पर बैठे मजे से कुल्फी का आनंद ले रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि हाल ही में बेटी श्वेता एक किताब के साथ आई थी और बेटे अभिषेक ने ‘मनमर्जियां’ में शानदार अभिनय किया है। ये दोनों पल गौरवांतित कर रहे हैं। बस यूं ही गर्व महससू कराते रहना। इसके साथ ही उन्होंने लव वाला इमोजी भी शेयर किया है।
वीडियो देखें…