बॉलीवुड में विलेन के किरदार में एक अलग पहचान बनाने वाले अमजद खान (Amjad khan) के भाई और अपने दौर के मशहूर अभिनेता रहे जयंत (Jayant) के बेटे इम्तियाज खान (Imtiaz Khan) का सोमवार 15 मार्च की शाम को हार्ट अटैक के चलते मुंबई में अपने घर पर निधन हो गया। इम्तियाज़ 77 साल के थे। इम्तियाज़ टीवी एक्ट्रेस कृतिका के पति थे। इम्तियाज़ के निधन से बॉलीवुड में शौक का माहौल है। सोशल मीडिया पर बड़े बड़े सेलेब्स दुःख प्रकट कर रहे हैं।
इम्तियाज खान को अपने बड़े भाई अमजद खान की तरह लोकप्रियता तो हासिल नहीं हुई लेकिन फिल्मों में उनकी अलग पहचान थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था। ‘यादों की बारात’ को आज भी उनके काम की अब भी तारीफ़ की जाती है।
इसी के साथ ही इम्तियाज खान की फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दी हैं। इनमें प्रमुख यादों की बारात, धर्मात्मा, दयावान, बंटी और बबली का नाम लिया जा सकता है। उन्होंने प्रतिज्ञा, दस नंबरी, काला सोना, अपराधी, प्यारा दोस्त, तहखाना, दरवाजा, दो गज जमीन के नीचे, चोर पुलिस, महा बदनाम, जुल्म की हुकूमत, गैंग, हलचल जैसी सैंकड़ों फिल्मों में अभिनय किया था।
बता दें इम्तियाज ने टीवी सीरियल्स और गुजराती स्टेज की जानी-मानी एक्टर कृतिका देसाई से शादी की थी। इम्तियाज़ और कृतिका की उम्र में 25 साल का फासला था। इस बारे में एक बार कृतिका ने इंटरव्यू में मेरे पति और मैं एक-दूसरे से काफी अलग हैं। हमारा धर्म, दुनिया को देखने का नजरिया और हमारी खाने-पीने की आदतें (वो मांसाहारी हूं और मैं शाकाहारी) आदि अलग अलग हैं। इसके बाद भी हम खुश हैं क्योंकि हम अपनी आपसी भिन्नता को स्वीकार करते हैं। बता दें दोनों की एक बेटी है जिसका नाम आयशा खान है।
एक्ट्रेस और इम्तियाज खान की दोस्त अंजु महेंद्रू ने भी इम्तियाज की मौत की खबर सुनकर दुःख प्रकट किया है। अंजु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ थ्रोबैक फोटो शेयर कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस तस्वीर में अंजु महेंद्रू के साथ इम्तियाज खान और उनकी भाई अमजद खान भी दिखाई दे रहे हैं।