बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर अमोल पालेकर को एक कार्यक्रम में लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, आमोल पालेकर शनिवार को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के एक कार्यक्रम में गेस्ट लेक्चर दे रहे थे। इस दौरान वह केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे थे, जिसका वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया। यह कार्यक्रम मशहूर आर्टिस्ट प्रभाकर बारवे की याद में आयोजित किया गया था और इसका विषय ‘इनसाइड द इम्पटी बॉक्स’ था।
अमोल पालेकर अपने विरोध से खफा हुए और अपनी पत्नी संध्या गोखले के साथ रविवार को मुंबई प्रेस क्लब में मीडिया के सामने आए। यहां आमोल पालेकर ने शनिवार की घटना के बारे में बताया और कहा कि देश में लोगों को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है और समाज में असहिष्णुता फैल गई है। उन्होंने कहा कि नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के डायरेक्टर मौजूद थे और उन्हें उनके लेक्चर से पहले सारी बातें बतानी चाहिए थीं।
नियमों में बदलाव पर की बात
अमोल पालेकर ने कहा कि कार्यक्रम आयोजकों को बताना चाहिए था कि उन्हें क्या बोलना था और क्या नहीं। पालेकर ने बताया कि उन्होंने नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के नियमों हुए बदलाव के बारे में बात कही थीं। लोगों का यह कहना गलत है कि उन्होंने मुद्दों से हटकर बात की। मुंबई के दो आर्टिस्ट महली और पटवर्धन को प्रदर्शनी दिखाने की परमिशन मिली थी। तय तारिख के बावजूद दोनों को प्रदर्शनी लगाने नहीं दिया गया। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें पालेकर को संस्कृति मंत्रालय की आलोचना करते देखाई दे रहे हैं।
यहां देखिए अमोल पालेकर का वीडियो
Remember how we used to have MASSIVE debates over FoE being killed?
Where is the intolerance? @AnupamPKher used to mock those complaining.
Now there is no debate, now it's open, brazen, unabashed.
Kar Lo Jo Kar Sakte Ho attitude.
Thanks #AmolPalekar for standing up to this BS🙏 pic.twitter.com/KIqYkPUbtY— The DeshBhakt (@akashbanerjee) February 10, 2019
बाधाओं के बीच पूरा किया लेक्चर
अमोल पालेकर ने सवाल उठाया कि इस गैलरी में सिर्फ नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट परमिशन क्यों मिल रही है? उन्होंने कहा, ‘मैंने लोगों के सामने यह मुद्दा उठाया पर मुझे रोक दिया गया। हालांकि मैंने अपना लेक्चर पूरा किया लेकिन मुझे अपने लेक्चर के कुछ हिस्से हटाने पड़े।’ पालेकर के साथ मौजूद उनकी पत्नी संध्या गोखले ने भी कहा कि गैलरी क्यूरेटर किसी के दबाव में लग रहे थे, तभी अमोल के लेक्चर में बाधा पहुंचाई जा रही थी।
यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…