टीवी पर छह साल से चल रहा पॉपुलर शो सावधान इंडिया के बंद होने की ख़बरों ने हड़कंप मचा दिया है। जी हां, सूत्रों के मुतबिक चैनल ने इस शो के सभी निर्माताओं से कहा है कि वो अपनी शूटिंग तुरंत रोक दें। वैसे देखा जाए तो इस शो की टीआरपी हमेशा अच्छी ही रही है। वही सावधान इंडिया पहले लाइफ ओके नाम के चॅनेल पर आता था जबकि इस चॅनेल के जगह पर स्टार भारत नाम के चॅनेल की शुरुआत की है। बता दे कि, सावद्यं इंडिया सिर्फ एक ऐसा शो है जो इस नए चॅनेल पर दिखाया जाता है।
सूत्रों के मुताबिक इस शो को बंद किये जाने के पीछे इसकी कहानियों को दिखाए जाने के तरीके को लेकर कई तरह की शिकायतें बार बार आ रही थीं। ये कहा जा रहा था कि जिस तरह से क्राइम की सच्ची कहानियों का ड्रामेटाईजेशन कर उसे पेश किया जाता रहा है वो सही नहीं है। दरअसल चैनल ने शहर और गांव के टेस्ट को देखते हुए जिस तरह के शोज़ का अपने यहां कांसेप्ट रखा है उसमे सावधान इंडिया के ख़िलाफ़ लगातार शिकायतें आ रही थीं। सावधान इंडिया को बंद किये जाने की ख़बर से टीवी जगत में हडकंप मचा है और कई सारे लोगों पर बेरोजगारी का ख़तरा आ गया है। फेमस टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ को बंद करने का फैसला, पढ़े पूरी खबर …
बता दे कि, शो सावधान इंडिया को आठ अलग अलग प्रोडक्शन हाउस बनाते हैं। सभी को अचानक आये इस फैसले से बड़ी हैरानी है। इस शो को आजकल सुशांत सिंह होस्ट करते हैं लेकिन उससे पहले मोहनीश बहल, सिद्धार्थ शुक्ला, हितेन तेजवानी, पूजा गौर, शिवानी तोमर और दिव्या दत्ता जैसे सितारे होस्ट कर चुके हैं। जबकि इस शो को बंद करने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। टीवी पर अब नहीं दिखेगा शो ‘सावधान इंडिया’ |