बॉलीवुड में हर साल किसी न किसी स्टारकिड की एंट्री होना आम बात हो चुकी है। जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे बीते वक्त में कई बड़े स्टार के बच्चों ने अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया है। इस लिस्ट में अब जल्द ही अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते वर्धन पुरी (Vardhan Puri) का नाम भी शामिल होने वाला है। ये जल्द ही फिल्म ‘पागल (Paagal Movie)’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
डॉ जयंतीलाल गड्डा ( Dr Jayantilal Gada) और अमरीश पुरी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से वर्धन पुरी के साथ ही शिवालिका ओबेरॉय भी डेब्यू करेंगी। चिराग रुपारेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है। फिल्म पागल (Release Date Of Paagal) इस साल 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी।
कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए वर्धन ने बताया था, ‘5 साल की उम्र से ही एक्टिंग में मेरी दिलचस्पी थी। मैं घर पर अक्सर अपने दादा की विग और जूते पहनकर उनकी फिल्मों के डायलॉग बोलता था। मेरी ये हरकत देखकर मेरे घरवाले समझ गए कि आगे चलकर मैं एक्टर ही बनूंगा। मैं अपनी करियर की शुरूआत किसी ऐतिहासिक या पीरियड फिल्म से करना चाहता था, लेकिन फिल्म पागल की स्क्रिप्ट मुझे बेहद पसंद आई और मैंने हां कह दिया।’
गौरतलब हो कि वर्धन अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी के बेटे हैं। बतौर एक्टर भले उनकी ये पहली फिल्म हो, लेकिन बॉलीवुड से उनका रिश्ता काफी पुराना है। वो ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘इश्कजादे‘ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। वर्धन ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म की तैयारी के लिए वो करीब 18 महीने तक अपने दोस्तों और करीबियों से दूर रहे थे।
जानिए क्या अमरीश पुरी की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का रीमेक बनेगा या नहीं…
वीडियो में देखिए कैसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के विलेन अवधेश मिश्रा ने अमरीश पुरी को किया फेल…