अमृतसर ट्रेन हादसा: दुखी हुए अमिताभ बच्‍चन, बोले- ‘मैं स्तब्ध हूं’

पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। इस पूरे हादसे को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है...

  |     |     |     |   Published 
अमृतसर ट्रेन हादसा: दुखी हुए अमिताभ बच्‍चन, बोले- ‘मैं स्तब्ध हूं’

पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। ट्रेन की चपेट में आने से करीब 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस पूरे हादसे को लेकर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है। साथ ही उन्होंने इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। वहीं, इससे पहले अभिनेता अजय देवगन और कॉमिडेयन कपिल शर्मा ने भी इस हादसे को लेकर अपनी दुख व्यक्त किया है।

महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर संवेदना प्रकट करते हुए लिखा,’अमृतसर के हादसे ने हम सब को अत्यंत दुखी कर दिया है। इस दुर्घटना ने हमें मैं स्तब्ध हूं। हमारी प्रार्थनाएं, हमारा शोक उन परिवारों के प्रति जिन्होंने अपने प्रिय निकट संबंदियों को दुर्भाग्य वश खो दिया हो।

वहीं इससे पहले अजय देवन ने अपने ट्विट में कहा कि अमृतसर ट्रेन हादसे के बारे में जानकर काफी दुख हुआ। मेरी संवेदना बहादुर परिवार वालों के साथ है। वहीं, कपिल शर्मा ने अपने फेसबुक पर लिखा कि अमृतसर रेल दुर्घटना के बारे में सुन के बहुत दुःख हुआ। ईश्वर उनके परिवार वालों को इस त्रासदी से उभरने के लिए हौसला दे और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही अमृतसर के एसडीएम राजेश शर्मा ने 60 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि की है।

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मरने वालों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। रेलवे की एडीजी स्मिता वत्स ने बताया कि रावण दहन के दौरान लोगों में भगदड़ मच गई। उस दौरान रेलवे फाटक बंद था। लेकिन लोग बंद फाटक को भी पार कर रहे थे। उसी दौरान ट्रेन आयी और ये हादसा हो गया। शायद पटाखे की आवाज की वजह से लोग ट्रेन की आवाज सुन नहीं पाए। फिलहाल हादसे वाली जगह पर कई सारे लोग मौजूद हो गए है और अपने परिजनों या रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं। वहां पर अधिक पैमाने पर पुलिस बल की भी तैनाती कई गई है।

इस पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड के किस एक्टर ने इस तरह के हादसे या फिर गंभीर मामले को लेकर अपनी भवनाएं शेयर की है। इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हैं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , ,

Leave a Reply