लंबे वक्त से रुकी फिल्म सुपर 30 (Super 30) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन को दमदार किरदार दिख रहा है। वह इस रोल में काफी फिट दिख रहे हैं। ऋतिक रोशन फिल्म में बिहार के रहने वाले आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं। आनंद कुमार बिहार में कोचिंग सेंटर चलाते हैं, जिसके तहत वो गरीब बच्चों को मुफ्त में आईआईटी और जेईई की तैयारी करवाते रहते हैं।
आज फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज (Super 30 Trailer Release) होते ही आनंद कुमार ने अपने परिवार के साथ फिल्म का ट्रेलर देखा। ट्रेलर देखने बाद उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि फिल्म में ऋतिक रोशन नहीं, बल्कि वह खुद हैं। ट्रेलर देखते वक्त उनके और उनके पूरे परिवार की आंख में आंसू आ गए। उन्हें अपने पुराने दिनों की याद आ गई। उन पर फिल्म बनाने के लिए पूरी टीम का आभार जताया।
यहां देखिए आनंद कुमार का फेसबुक पोस्ट-
आनंद कुमार ने कहा ये
आनंद कुमार (Anand Kumar) ने कहा,’ ट्रेलर देखा, पूरे परिवार के आँखों में आंसू आ गये। लगा कि फिल्म में ऋतिक रोशन नहीं बल्कि मैं ही हूं। संघर्ष के दिन याद आए। अत्याचारियों से मुकाबला करते हुए भी कठिन परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों को पढ़ाना। भाई का साथ। और सबकुछ।| फिल्म की पूरी टीम का आभार।’
ऋतिक रोशन निभा रहे हैं आनंद कुमार का किरदार
फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी। जबकि आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें ऋतिक रोशन रोल काफी दमदार नजर आ रहा है और आनंद कुमार की भूमिका में पूरी तरह ढले दिख रहे हैं। आपको बता दें कि आनंद कुमार गरीब तबके से आने वाले बच्चों को आईआईटी-जेईई की फ्री में तैयारी कराने में मदद करते हैं।
विकास बहल को यौन उत्पीड़न के केस में मिली क्लीन चिट, मिलेगा सुपर 30 के डायरेक्ट का क्रेडिट
यहां देखिए फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर…