आनंद महिंद्रा ने बजट 2019 पर किया था ट्वीट, इस वजह से ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन से मांगी माफी!

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट में बजट 2019 (Budget 2019) का जिक्र करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से माफी मांगी।

आनंद महिंद्रा ने बजट को 'बिग बी' बुलाते हुए ट्वीट किया था। (फोटो- ट्विटर)

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सामाजिक मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। 5 जुलाई को संसद में आम बजट 2019 (Budget 2019) पेश किया जाना है। इसको लेकर उनका एक ट्वीट काफी सुर्खियों में है, क्योंकि इसमें उन्होंने ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से माफी जो मांगी है।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘अमिताभ बच्चन से माफी मांगते हुए, इस हफ्ते सिर्फ एक बिग बी है और वो है बिग बजट।’ उनके इस ट्वीट पर अमिताभ ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘आनंद महिंद्रा बिग बी मीडिया द्वारा रची गई एक उपाधि है। मैंने इसे कभी स्वीकार नहीं किया है। इस हफ्ते के जिस बिग बी का आपने जिक्र किया है, वह मीडिया को बनाएगा। उसे कई लोग सब्सक्राइब करेंगे।’

आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन…

आनंद महिंद्रा और अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट्स को कई लोगों ने री-ट्वीट किया है। महानायक के फैंस उनकी हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि अमिताभ ने हाल ही में अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसपर श्वेता ने कमेंट करते हुए लिखा था कि उन्हें शर्म आ रही है।

अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह लखनऊ में गुलाबो सिताबो फिल्म (Gulabo Sitabo Movie) की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) नजर आएंगे। शूजित सरकार (Shoojit Sircar) फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल की शुरूआत में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा शूजित विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शहीद उधम सिंह (Udham Singh Biopic) की बायोपिक फिल्म भी बना रहे हैं।

जानिए आयुष्मान खुराना किस एक्टर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं?

क्या हैं बच्चन परिवार के 15 राज, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।