अनन्या पांडे की इस मुहीम ने जीता लोगों का दिल, जानिए सोशल मीडिया पर क्यों फैंस कर रहे हैं उनकी जमकर तारीफ

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने एक ऐसी मुहीम शुरु की है जिसके बाद उनके फैंस और दर्शक उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। जानिए क्या किया बॉलीवुड (Bollywood) की स्टूडेंट अनन्या पांडे ने।

अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर छेड़ी एक नई मुहिम (फोटो साभार- मानव/विरल)

सोशल मीडिया डे (Social Media Day) के मौके पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने सोशल मीडिया बुलिंग के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए डिजिटल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत “सो पॉजिटिव” पहल के साथ पहला कदम उठाया है। एक्ट्रेस का यह कदम डिजिटल की दुनिया में युवाओं को प्रभावित करता है। इसी के आधार पर कुछ ही वक्त के अंदर-अंदर उनके फैंस और बाकी दर्शकों ने सोशल मीडिया पर ’सो पॉजिटिव’ कीवर्ड और हैशटैग #अनन्यापांडे ट्रेंड करना शुरू कर दिया, जोकि उनके प्यार और प्रशंसा को दर्शाता है।

दरअसल आज सुबह, अनन्या ने सभी को “विश्व सोशल मीडिया दिवस” (World Social Media Day) ​​की शुभकामनाएं दीं थी और कहा कि कुछ दिलचस्प जल्द ही उनकी स्क्रीन पर आने वाला है जिसे सुनकर उनके फैंस इसे जनाने को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए। साथ ही उमीद करने लगे कि क्या एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म को लेकर कोई आउंसमेंट कर सकती हैं।

ऐसा कुछ तो नहीं हुआ बल्कि अनन्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो “सो पॉजिटिव” नामक अपनी मुहिम की घोषणा की। जैसे ही एक्ट्रेस ने इसकी आउंसमेंट की अनन्या तो लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की। हम सभी किसी न किसी वक़्त, सोशल मीडिया पर बुलिंग का शिकार हुए हैं लेकिन किसी ने भी इसके ख़िलाफ़ कदम नहीं उठाया। सोशल मीडिया पर इस पहल का ट्रेंड होना, इस बात का प्रमाण है कि अनन्या की पहल ने अपने फैंस का दिल कैसे जीत लिया।

‘सो पॉजिटिव’ के साथ, अनन्या का उद्देश्य सोशल मीडिया बुलिंग के खिलाफ़ जागरूकता फैलाना है क्योंकि अब इसके खिलाफ सख्त क़दम उठाने का समय आ गया है। इस कदम की तारीफ प्राप्त करते हुए, भारत में हैशटैग #अनन्यापांडे और सो पॉजिटिव मजबूती से ट्रेंड कर रहा है और साथ ही एक्ट्रेस की भी जमकर तारीफ हो रही है।

यहाँ देखिये एक फैंस ने कैसे की अनन्या पांडे की तारीफ

‘सो पॉज़िटिव’, अनन्या पांडे द्वारा लिया गया एक ऑरिजिनल कदम है जो पर्याप्त डेटा, अनुसंधान और व्यवहार संबंधी आँकड़ों के साथ समर्थित है। इस पहल का उद्देश्य सोशल मीडिया बुलिंग के बारे में जागरूकता पैदा करना और फैलाना है। पहल का मुख्य फोकस लोगों को इस तथ्य से अवगत कराना है कि यह मुद्दा मौजूद है और समाज में बहुत प्रचलित है। साथ ही, इससे निपटने के लिए सही कदम उठाने की आवश्यकता है।

इस प्लेटफार्म के जरिये, जनता को इस समस्या से बाहर निकलने में मदद की जाएगी। अनन्या की इस पहल में सरकार और वकीलों जैसे सहायक संस्थाओं के साथ सहयोग करते हुए, लोगों को सहायता प्रदान करने और मार्गदर्शन प्रदान करने पर केंद्रित है।

रिलेशनशिप में रह चुकी हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, बताया किस क्लास में हुआ था उन्हें पहला-पहला प्यार?

इन पोस्टों पर भी डालिए एक नजर

ऐसे जीता एक्ट्रेस ने सभी का दिल

यहां देखिए अनन्या पांडे से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।