आज के दौर में सोशल मीडिया हर सेलिब्रिटी के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। इस प्लेटफॉर्म पर वह कुछ ही वक्त में काफी फेमस हो जाते हैं। इसका उदाहरण हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं, जो अपनी फिल्म के रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर एक स्टार बन गई थी। इस बात को स्वीकार करते हुए वो कहती हैं कि सोशल मीडिया का उनको स्टार बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है।
एक्ट्रेस अनन्या पांडे का यह मानना है कि आज के यूथ से जुड़ने का सोशल मीडिया सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। एक्ट्रेस इस बारे में कहती हैं, ‘आज की जनरेशन हमारे फोटो और वीडियो देखती और शेयर करती है। वह इस प्लेटफॉर्म के जरिए हमसे सीधा जुड़ जाते हैं। आज यंग जनरेशन का आपके साथ होना बहुत ही जरूरी है। मैं भी इसी उम्र की हूं और जो मुझे अच्छे लगते हैं उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हूं। यह एक अच्छी बात है।’
सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों के बारे में बात करते हुए अनन्या पांडे ने कहा, ‘ इंस्टाग्राम कभी-कभी बुरा भी हो सकता है, जब आपको कोई ट्रोल करता है। लेकिन मुझे लगता है कि इसे पॉजिटिव लेना चाहिए और इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि जो ऐसी बात करते हैं उन्हें ये पता रहता है कि आप अपनी राय जाहिर करेंगे। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो वह अपने आप चुप हो जाते हैं।’ अनन्या पांडे ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं अभी कोई प्रेशर नहीं लेना चाहती हूं और मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं।’
यहाँ देखिए वीडियो …