अनन्या पांडे का खुलासा, कहा- मेरी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान इस दिन रखेगी बॉलीवुड में कदम

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर चुकीं अनन्या पांडे (Ananya Panday) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) बेस्ट फ्रेंड्स हैं। अनन्या ने खुलासा किया है कि सुहाना कब बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।

सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर बेस्ट फ्रेंड्स हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। अनन्या की बेस्ट फ्रेंड्स की बात करें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) से उनकी पक्की वाली दोस्ती है। एक इंटरव्यू में अनन्या ने खुलासा किया कि सुहाना बॉलीवुड में डेब्यू कब करेंगी।

अनन्या पांडे ने सुहाना खान के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर कहा, ‘वो जब चाहेगी तब करेगी। फिलहाल तो वो फिल्म स्कूल जा रही है, वो पढ़ने के लिए न्यूयॉर्क जा रही है। तो मुझे लगता है कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती है और फिर इसके बाद वो जब चाहेगी तब वापस आएगी और एक्टिंग करेगी। वो बहुत-बहुत टैलेंटेड है और मुझे उसे बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है।’

शाहरुख खान भी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कह चुके हैं कि सुहाना को एक्टिंग में दिलचस्पी है, लेकिन वह चाहते हैं कि पहले उनके बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करें। शाहरुख के बेटे आर्यन खान एक्टिंग में नहीं बल्कि फिल्ममेकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आर्यन इस समय अमेरिका में फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रहे हैं। हो सकता है कि तख्त फिल्म में वह करण जौहर को बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर असिस्ट करेंगे।

बहरहाल अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह पति, पत्नी और वो फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदारों में हैं। यह फिल्म दिसंबर, 2019 में रिलीज होगी।

कार्तिक आर्यन संग रिलेशन की अफवाहों पर क्या सोचती हैं अनन्या पांडे

कार्तिक आर्यन ने बताया कि वो किसके साथ रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।