अनन्या पांडे ने पिता चंकी पांडे को लेकर कही बड़ी बात, कहा- उनसे बहुत कुछ सीखती हूँ

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने साल 2019 में पुनीत मल्होत्रा ​​की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ बड़े परदे पर शुरुआत की। इस फिल्म के साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिभा का जादू फैंस पर बिखेर दिया। अनन्या पांडे ने हाल ही में पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) में भी शानदार एक्टिंग की। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। वहीं अब अनन्या पांडे ने अपने पिता चंकी पांडे (Chunky Pandey) को लेकर बड़ी बात कही है।

अनन्या पांडे और चंकी पांडे की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने साल 2019 में पुनीत मल्होत्रा ​​की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ बड़े परदे पर शुरुआत की। इस फिल्म के साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिभा का जादू फैंस पर बिखेर दिया। अनन्या पांडे ने हाल ही में पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) में भी शानदार एक्टिंग की। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। वहीं अब अनन्या पांडे ने अपने पिता चंकी पांडे (Chunky Pandey) को लेकर बड़ी बात कही है।

अनन्या पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है। अनन्या पांडे बताया कि उन्होंने अपने पिता के करियर के उतार-चढ़ाव से सीखा है और आगे भी सीखती रहेंगी। हर अभिनेता की तरह उनके पिता के करियर में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। अनन्या ने बताया कि उनके पिता भी इस पर उनसे बातें करते रहते हैं। सफलता और असफलता को लेकर अनन्या ने कहा उन्होंने इसे अपनी आँखों से देखा है।

अनन्या पांडे ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी सबसे अच्छी बात ये है कि उन्होंने फिल्म के हिट या फ्लॉप होने पर हमेशा सकारात्मक विचार रखा। वह हमेशा खुश रहने वाले इंसान हैं और ये सलाह उन्होंने मुझे भी दी है। अनन्या ने अपने पिता की बात को याद करते हुए कहा कि उनके पिता ने उनसे एक बार कहा कि सफलता को संभालना मुश्किल है उसी तरह से असफलता को संभालना भी। ये बात उन्हें आज भी याद है।

अगर काम की बात करें तो अनन्या पांडे इस समय ईशान खट्टर के साथ काली-पीली की शूटिंग में बिजी हैं तो इसी के साथ ही उनके पास दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर भी एक फिल्म है। जिसमें अनन्या इन दोनों के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी।

हिंदी रश की ताजा वीडियो देखें :

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.