इन फिल्मों में अनिल कपूर ने पहने चोर बाजार से खरीदे कपड़े, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

कभी ख़रीदे चोर बाज़ार के कपड़े तो कभी गए स्लम, फिल्मों में अपना कैरेक्टर खुद ही तैयार करते हैं अनिल कपूर

कभी ख़रीदे चोर बाज़ार के कपड़े तो कभी गए स्लम, फिल्मों में अपना कैरेक्टर खुद ही तैयार करते हैं अनिल कपूर

अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘फन्ने खान’ को प्रमोट कर रहे है| पहली बार अनिल कपूर इस फिल्म में एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे है जो अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है| इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके लुक के बारे में चर्चा की| अभी हाल में ही आई फिल्म ‘रेस 3’ में एक अमीर व्यक्ति का किरदार निभाने वाले अनिल कपूर का ‘फन्ने खान’ में एक टैक्सी ड्राइवर का रोल मिला है| जिसमें वो काफी हद तक रियल लग रहे है| ऐसे में हाल में ही हिंदीरश से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म में वो अपने किरदार के लिए अपना योगदान देते है|

अनिल कपूर ने बताया कि उन्होंने कई फिल्मों के लिए चोर बाज़ार से अपने कपड़े ख़रीदे थे, उन्होंने कहा, “हर एक्टर का अपना तरीका होता है किसी भी किरदार को निभाने का| मैं अपने लुक को लेकर बहुत ही जागरूक रहता हूँ| ये अभी से नहीं बल्कि मैंने अपने करियर के शुरुआत से ही किया है| जब मैंने ‘वो सात दिन’ की तबसे| फिल्म में मैं पटियाला से आता हूँ मुंबई म्युज़िक डायरेक्टर बनने के लिए| मुझे याद है मेरी माँ ने मुझसे कहा था कि ये कैसी शक्ल बना ली है तूने| एकदम हीरो लगता था अब कैरेक्टर लग रहा है| मैंने एक छोटे से बाबा के यहाँ से अपने बाल कटवा लिए| ताकि वो मुझे कोई स्टाइलिश कट ना दे पाए जोकि पटियाला के एक छोटे से गाँव के लड़के की तरह लगे| इसके बाद मैंने हारमोनियम खरीदी और जो जैकेट मैंने पहनी वो मैंने चोर बाज़ार से ली थी| ताकि वो रियल लगे| उस किरदार में दिखाया गया था कि जब उसे भूख लगती है तो वो गीला कपड़ा लेता है और उसे अपने पेट पर बाँध देता है ताकि उसे भूख ना लगे|मैं ऐसा इसलिए कर पाता हूँ क्योंकि मैं भी इसी दौर से गुज़रा हूँ| ऐसी लुक और ऐसी फील इसलियें ताकि मेरा ये रोल कन्वेंसिंग लगे|”

‘मिस्टर इंडिया’ अभिनेता अनिल कपूर का कहना था कि इन सब कि शुरुआत 1982 में हुई थी| इसके बाद मैने ‘मशाल’ में काम किया जो 1984 में आई थी| जिसके लिए मैं कई सारे स्लम एरिया में गया| मैंने उसी एरिया ली भाषा भी चुनी| मैंने जो कपड़े चुने वो भी इन्ही में से थे| मुझे याद है मैंने जो रुमाल पहनी थी| मैंने जो टी-शर्ट पहनी थी वो किसी की पहनी हुई थी| इसके बाद मैंने एक खाकी शर्ट पहनी थी| पैंट जो थी वो मेरी बहुत ही पुरानी पैंट थी|

यही नहीं बल्कि उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, ” ‘राम-लखन’ के फेमस गाने ‘ए जी ओ जी’ में मैंने जो शर्ट पहनी है वो मेरी बहुत पुरानी शर्ट थी| जो कपडे उन्होंने बनाये थे मुझे लगा कि ये बहुत ही मैन्युफैक्चर लग रहे है| यहाँ तक कि ‘मिस्टर इंडिया’ के दौरान, मैं खुद चोर बाज़ार जा सकता था| तब मुझे कोई पहचान नहीं पाता था| मैं अपने कपड़े वहां से लेता था| ‘मिस्टर इंडिया’ में जो जैकेट मैंने पहनी है वो ऊन की बनी हुई है| वो अभी तक मेरे पास है| तो ये सिलसिला चलता रहा है|”

अनिल कपूर की फिल्म ‘फन्ने खान’ की बात करें तो वो इस फिल्म का प्रमोशन अकेले ही करते हुए नज़र आ रहे है। इस फिल्म में वो एक फनकार पिता की भूमिका निभा रहे है जो कभी अपने सपने पूरे नहीं कर पाता, लेकिन अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने की पूरी कोशिश करता है| लेकिन उसे तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अनिल कपूर के अलावा इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता, सतीश कौशिक और पीहू मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है। यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।