मां के पास जाकर इस वजह से रोने लगती थीं सोनम कपूर, पिता अनिल कपूर ने खोला राज

 सोनम कपूर भी हो चुकी है बॉडी शेमिंग का शिकार, अनिल कपूर ने बताई ये बात

सोनम कपूर भी हो चुकी है बॉडी शेमिंग का शिकार, अनिल कपूर ने बताई ये बात

अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान की कहानी बाप और बेटी के रिश्तों के अलावा बॉडी शेमिंग जैसे विषयों पर बात करती है और उनकी की रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा ही हुआ है| सोनम कपूर ने फिल्मों में आने से पहले अपना वजन कम किया था और अब वो एक फैशनिष्टा बन गयी है| ऐसे में हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे अनिल कपूर से जब पूछा गया कि वो इस फिल्म से कितना रिलेट करते हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “इस फिल्म के तीन-चार हिस्से हैं जिससे मैं रिलेट करता हूँ| सबसे पहले तो जो स्ट्रगल वाला हिस्सा है| मैं इससे रिलेट कर सकता हूँ क्योंकि 1978 में जब मैंने सोचा कि मैं अब नई शुरुआत करूँगा| उस दौरान मेरे पिता को हार्ट की परेशानी थी| उन दिनों ये बहुत ही बड़ी बात होती थी| उस वक़्त मैं बहुत ही डर गया था और मैंने सोचा कि मुझे काम करना है| मैंने कॉलेज के बाद काम ढूंढना शुरू कर दिया| इसके बाद मुझे ‘वो सात दिन’ से थोड़ी पहचान मिली| तो इस फिल्म के दौरान मुझे अपनी यादों में दोबारा खोने का मौका मिला इससे पहले की मेरी बेटी का जन्म हुआ|”

वहीँ सोनम कपूर के बारे में बात करते हुए अनिल कपूर ने बताया कि वो भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी है| अनिल कपूर ने कहा, “रही बात मेरी बेटी की तो उसने भी ऐसा वक़्त देखा| मुझे याद है उसने मुझसे कहा कि पापा मैं चेंज कर रही थी और उन लोगों को पता नहीं था कि मैं उन्हें सुन सकती हूँ| वो मेरी बॉडी शेमिंग कर रहे थे| उसने ये बात अपनी माँ को भी बताई थी|” फन्ने खान एक्टर ने कहा, “तो ये चीजें थी जो मैंने सुनी, वो रोती थी और ऐसे अनुभव से गुज़री थी|”

फ़िल्म में अनिल कपूर एक आम आदमी की भूमिका निभा रहे है जो बतौर टैक्सी ड्राइवर जीवन जीने के लिए संघर्ष करते है। स्वयं एक महत्वाकांक्षी गायक रह चुके अनिल कपूर फ़िल्म में अपनी बेटी को लता मंगेशकर बनाने का सपने देखते है।यह फ़िल्म घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फन्ने खान के साथ ऐश्वर्या और अनिल कपूर लगभग 17 साल के लंबे अंतराल के बाद एक साथ वापसी कर रहे है।अपनी तरह की एक म्यूजिकल कॉमेडी, “फन्ने खान” एक पिता की कहानी के बारे में जो अपनी महत्वाकांक्षी सिंगर बेटी का सपना पूरा करना चाहते है।

ऐश्वर्या राय बच्चन इस फ़िल्म में सिंगिंग सेंसेशन की भूमिका में नज़र आएंगी। वही, अभिनेता राजकुमार राव फ़िल्म में ऐश्वर्या के प्रेमी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।

“फन्ने खान” के साथ अतुल मांजरेकर निर्देशन के क्षेत्र में अपनी नई शुरुआत कर रहे है।

गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और वीरेंद्र अरोड़ा प्रस्तुत करते है राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स की एक फिल्म जिसे अनिल कपूर फिल्म और कम्युनिकेशन नेटवर्क के एसोसिएशन में बनाया गया है। भूषण कुमार, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और अनिल कपूर द्वारा निर्मित। पीएस भारती, राजीव टंडन और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित। कुसुम अरोड़ा और निशांत पिट्टी द्वारा निर्मित और अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित “फन्ने खान” 3 अगस्त 2018 के दिन रिलीज होगी।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।