फन्ने खान के लिए अनिल कपूर नहीं थे पहली पसंद, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया खुलासा

फन्ने खान अब रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म में अनिल कपूर की एक्टिंग को खूब सराहना मिली है

फन्ने खान अब रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म में अनिल कपूर की एक्टिंग को खूब सराहना मिली है

‘अक्स’, ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल्ली 6’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक-निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म  ‘फन्ने खान’ हाल में ही रिलीज़ हुई है| फिल्म के प्रमोशन के दौरान मेहरा ने कहा था कि उन्होंने ‘फन्ने खान’ को बनाने का सपना आज से 10 साल पहले देखा था, लेकिन आज बना पाए है| फिल्म में अनिल कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है लेकिन आपको जानकर हैरानी होंगी कि इस फिल्म के लिए राकेश ओम प्रकाश की नज़र में अनिल कपूर पहली पसंद नहीं थे| इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो इस तरह से अपने फिल्मों के एक्टर को नहीं चुनते| वो कभी भी अपनी स्क्रिप्ट किसी एक्टर के हिसाब से नहीं लिखते|

हालांकि ‘फन्ने खान’ का निर्देशन खुद मेहरा ने नहीं किया है, वह फिल्म के निर्माता हैं, लेकिन इस फिल्म को बनाने का सपना उन्होंने ही देखा था| फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है, वह पिछले 12 साल से मेहरा के साथ काम कर रहे हैं।

‘फन्ने खान’ की जर्नी के बारे में मेहरा बताते हैं, ’10 साल पहले मैंने डीवीडी में एक बेल्जियन फिल्म देखी थी जिसका नाम था एव्रीबॉडीज फेमस, यह फिल्म उस समय ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी और टॉप 5 तक पहुंची थी। मुझे फिल्म का मुद्दा बहुत प्रभावित कर गया और मैंने इसे हिंदी में बनाने का फैसला कर लिया। फिल्म देखने के तुरंत बाद से मैं इसके अधिकार पाने के लिए 5 साल तक एव्रीबॉडीज फेमस के निर्देशक-निर्माताओं को संपर्क करता रहा।’

मेहरा आगे बताते हैं, ‘बेल्जियन निर्देशक अपनी फिल्म के अधिकार नहीं देना चाहते थे, उन्हें डर था कि उनकी कहानी को हिंदी में बनाते समय हम खराब न कर दें। बहुत कोशिश करने के बाद और अपनी बनाई फिल्में उन्हें दिखाने के बाद…  उनको लगा कि बॉलिवुड में भी अच्छा काम हो रहा है और फाइनली उन्होंने हमें हिंदी में अपनी फिल्म को रीमेक करने का अधिकार दे दिया।’

‘फन्ने खान’ की कहानी के बारे में मेहरा बताते हैं, ‘एक पिता है जो गली-मोहल्ले का मोहम्मद रफी है, कुछ बनना चाहता था, लेकिन सपना रह गया। जब उसके घर बेटी ने जन्म लिया तो उसका नाम लता मंगेशकर से प्रभावित होकर लता रख दिया और तय कर लिया कि खुद तो मोहम्मद रफी नहीं बन पाया, लेकिन बिटिया को लता मंगेशकर जरूर बनाऊंगा। मध्यवर्गीय भारत के लोगों की तमाम चाहतें पूरी नहीं होती, ठीक उसी तरह हमारी फिल्म के पिता के सपने भी अधूरे रह जाते हैं और वह उन सपनों को बिटिया से पूरा करवाने में जुट जाते हैं।’

अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, सतीश कौशिक, राजकुमार राव, पीहू सांड और दिव्या दत्ता जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी  ‘फन्ने खान’ 3 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है| क्या आपके हिसाब से फन्ने खान का रोल अनिल कपूर के अलावा कौन कर सकता था? नीचे कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।