जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुई हिंसा पर बॉलीवुड सिलेब्स में बहुत रोष देखने को मिल रहा है। इस हिंसा पर बॉलीवुड कलाकार तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। अब अनिल कपूर (Anil kapoor) की छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea kapoor) ने भी जेएनयू हिंसा पर रिएक्शन दिया है। रिया कपूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जेएनयू छात्रों का समर्थन किया है।
अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में रिया जेएनयू छात्रों ने समर्थन में बात कर रही हैं और उनका समर्थन कर रही हैं। रिया ने लिखा है “सोशल मीडिया पर मैं बहुत कम ही राजनैतिक मुद्दों पर अपन विचार रखती हूं, क्योंकि मेरा पहला विचार यह है कि मेरे विचारों की कदर कौन करेगा ? क्या मैं उन चीजों के बारे में अपनी राय देने के लिए योग्य हूं जिन्हें मैं शायद ही समझ पाऊं। लेकिन अब मुझे कहना है कि मैं अपनी पीढ़ी को जानती हूं और जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो मुझे डर लगने लगता है। हमें उन चीजों के लिए याद किया जाएगा, जिनके लिए हम खड़े नहीं थे। मैं जानती हूं कि यह हम नहीं है। यह वह नहीं है, जिसपर हम विश्वास करते हैं।”
इसी के साथ ही रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने आगे लिखा है “उनके लिए जो किसी एक का पक्ष लेने का दबाव महसूस करते हैं, वो बोलिये जो आप महसूस करते हैं। कई अच्छे लोग, जिन्हें मैं जानती हूं वो समझदारी और ईमानदारी से अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। सच्चे बनो, अपनी आवाज का प्रयोग सच्चाई के लिए करो। हमारे देश में जो कुछ भी हो रहा है, वह बहुत अजीब है। मुझे समझ नहीं आता हम इस मुकाम तक कैसे पहुंचे हैं। यह हमेशा एक अनकहा सच है कि अगर आपके विचार काफी मुखर और अलोकप्रिय हैं तो आपको इसकी सजा मिलती है। मेरे विचार जेएनयू के छात्रों के साथ हैं और आप बहुत ज्यादा बहादुर हैं, जितना मैं कभी हो सकती थी।”
बता दें दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार को हुई हिंसा को लेकर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज में भी रोष देखने को मिल रहा है। यूनिवर्सिटी में हुई तोड़फोड़ को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने विरोध किया है। मुंबई के कार्टर रोड पर ज़ोया अख्तर, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, रेखा भारद्वाज, अनुराग बसु, विशाल भारद्वाज, रिचा चड्ढा, अली फजल, रीमा कागती, दीया मिर्जा के साथ कई अन्य लोगों ने प्रदर्शन किया।