अंकिता लोखंडे ने किया कंगना रनौत का बचाव, कहा- रील ही नहीं रियल लाइफ में भी रानी की रक्षा कर रही हूं

अंकिता लोखंडे ने 'मणिकर्णिका' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म के डायरेक्टर कृष और लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच चल रहे विवाद पर अंकिता खुलकर कंगना रनौत के सपोर्ट में उतर आई हैं।

अंकिता लोखंडे ने 'मणिकर्णिका' फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाया था। (फोटो- इंस्टाग्राम)

‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ ने भारत में अभी तक करीब 65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म को लेकर डायरेक्टर कृष और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच फिल्म की शूटिंग के वक्त से विवाद चल रहा है। दरअसल विवाद फिल्म के निर्देशन के क्रेडिट को लेकर हो रहा है। कृष कंगना पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं तो कंगना का आरोप है कि कृष उनकी फिल्म को बर्बाद करना चाहते थे। इस बीच फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कंगना का दिल जीत लेने वाली बात कही है।

‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं असल जिंदगी में भी झलकारी बाई का किरदार निभा रही हूं और मैं वास्तव में अपनी रानी लक्ष्मीबाई (कंगना रनौत) की सुरक्षा कर रही हूं, क्योंकि वह रानी लक्ष्मीबाई हैं। उन्होंने खुद को साबित किया है। मैं अपना किरदार असल जिंदगी में भी निभा रही हूं। मैं वास्तव में रानी लक्ष्मीबाई की रक्षा कर रही हूं।’

मिष्टी चक्रवर्ती ने अपने किरदार के साथ कांट-छांट पर आपत्ति जताई

अभिनेत्री मिष्टी चक्रवर्ती ने फिल्म में अपने रोल को काटे जाने पर आपत्ति जताई थी। इस बारे में अंकिता ने कहा, ‘मिष्टी के पास शिकायत की कोई वजह ही नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मुझे इस सवाल पर कुछ कहने की जरूरत है। मैं खुश हूं और मैं ऐसी ही हूं। हम सभी ने फिल्म में बहुत मेहनत की। कभी-कभार ऐसा होता है कि नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आते और मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रही हूं, क्योंकि मुझे सराहना मिल रही है।’

‘मुझे अपनी फिल्म और कंगना, दोनों बहुत पसंद हैं’

उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे साथ ऐसा होता तो मैं सकारात्मक रहती, क्योंकि ये मेरी पहली फिल्म है। मुझे नहीं पता कि आरोप लगाने वाले लोग किस चीज से गुजर रहे हैं या वो क्या महसूस कर रहे होंगे। मैं चीजों को लेकर हमेशा पॉजिटिव रहती हूं। मुझे अपनी फिल्म और कंगना, दोनों ही बहुत पसंद हैं। मेरे ज्यादातर सीन कंगना द्वारा ही निर्देशित किए गए हैं और इसके लिए मैं उनकी बेहद इज्जत करती हूं।’

‘मुझे कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं’

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘मैं फिल्मों में मजेदार और सहज भूमिकाएं निभाना चाहती हूं। गंभीर तरह का किरदार नहीं चाहती। झलकारी बाई जैसी भूमिकाएं हमेशा याद रहेंगी। अब मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जो आसान हो। मुझे कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं।’ बताते चलें कि कंगना रनौत ने जेनेवा से भारत वापस लौटते ही कृष पर तंज कसते हुए कहा कि वह उन्हें सबक सिखाने के लिए सोनू सूद, अपूर्व असरानी और मिष्टी चक्रवर्ती को लेकर एक फिल्म बनाएं।

देखें अंकिता लोखंडे की तस्वीरें…

देखें यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।