फिल्म ‘ठाकरे’ में बालासाहेब की पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अमृता राव को ऑन-स्क्रीन किसिंग और लव-मेकिंग सीन करने में परेशानी होती है। उनका कहना है कि वह फिल्मों पर प्रेम-प्रसंग वाले दृश्य करने में असहज महसूस करती हैं। हालही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म ‘ठाकरे’ के साथ लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी के बारे में खुलकर बात की है।
अमृता राव ने बताया कि वह ‘लव-मेकिंग’ सीन्स का हिस्सा बनना पसंद क्यों नहीं करतीं। उन्होंने कहा, ‘सिनेमा बदल रहा है। इसके साथ ही ऑन-स्क्रीन किसिंग, लव-मेकिंग सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा बनते जा रहे हैं। यह गलत तो नहीं है, क्योंकि यह इस बात का प्रतिबिंब है कि हमारा समाज कैसे बदल गया है और इसके साथ सहज हो गया है। लेकिन मैं स्क्रीन पर ऐसा करने में असहज हूं।’
उन्होंने कहा, ‘लव-मेकिंग मेरे लिए इतना व्यक्तिगत है कि पर्दे पर ऐसा करने के लिए तो मुझे अपनी आत्मा का एक हिस्सा छोड़ना पड़ेगा। मैं ऐसा नहीं कर सकती।’ उनके अनुसार, यह सही या गलत का सवाल नहीं है, यह केवल हम क्या विकल्प चुनते हैं इसकी बात है। अमृता ने यह भी कहा कि वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ काम करना पसंद करेंगी क्योंकि वह ‘उन्हें स्क्रीन पर देखना बहुत पसंद करती हैं।’
बताते चलें कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव द्वारा अभिनीत फिल्म ‘ठाकरे’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छह करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा, ‘ठाकरे’ ने पहले दिन करीबन छह करोड़ रुपये कमाए हैं। यह फिल्म नवाजुद्दीन की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म के रूप में उभरी है।’
फिल्म ‘ठाकरे’ दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे की बायोपिक है, जो शुक्रवार को कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ के साथ रिलीज हुई है। दिवंगत मराठा नेता की बायोपिक पत्रकार व सांसद संजय राउत ने लिखी है। फिल्म का निर्देशन अभिजीत पंसे ने किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन ने बालासाहब और अमृता राव ने बालासाहब की पत्नी दिवंगता मीनाताई का किरदार निभाया है।
यहां देखिए अमृता राव की खूबसूरत तस्वीर…
फिल्म ‘ठाकरे ‘ के प्रमोशन के दौरान उद्धव ठाकरे और संजय राउत के साथ अमृता राव…
वीडियो में देखिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और अमृता राव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…