श्रीदेवी की बेटियों जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर के ट्रोलर्स को अंशुला कपूर का करारा जवाब

अंशुला कपूर ने कहा बहनों के लिए अपशब्द न कहें

अंशुला कपूर ने कहा बहनों के लिए अपशब्द न कहें

हाल में ही श्रीदेवी की सौतेली बेटी अंशुला कपूर ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो लगातार जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को ट्रोल कर रहे थे| अर्जुन कपूर की एक फीमेल फैन ने अन्शुला के इन्स्टाग्राम पर कमेन्ट करते हुए जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर को ट्रोल किया था जिसपर अंशुला ने साफ कह दिया कि मेरी बहनों के बारे में अपशब्द कहना बंद करें|

आपको बता दें जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर के साथ-साथ बोनी कपूर के लिए मुश्किल घडी में अंशूला कपूर और अर्जुन कपूर ने पूरा साथ दिया| एक तरफ जहाँ अर्जुन कपूर अपनी फिल्म नमस्ते लन्दन की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीँ उनकी बहन अंशूला अपने पिता बोनी कपूर के साथ हैं|

आपको बता दें अंशुला कपूर के इन्स्टा पर यूज़र्स ने बोनी कपूर के साथ-साथ जाह्नवी और ख़ुशी के बारे में गलत बात कही थी| जो शायद उनका दिल दुखा सकती थी इसलिए अंशूला ने उनकी तसवीरें डिलीट कर दी|

श्रीदेवी एक ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने चार साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी| इंडस्ट्री में उन्होंने लगभग 50 साल तक राज़ किया और 300 फिल्में की| श्रीदेवी ने ऐसे अचानक सभी को अलविदा कहा है कि अभी भी लोग हैरान है| अचानक 24 फ़रवरी को शनिवार देर रात उनके जाने की खबर आई तो पहले किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ|

हालाँकि उनके परिवारवालों ने इस बात की पुष्टि कर दिया| हाल में ही श्रीदेवी दुबई में मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पूरे परिवार के साथ गयी हुई थी|

श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के कई छोटे से बड़े स्टार्स शोक सभा में शरीक हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां ऐश्वर्या राय बच्चन, हेमा मालिनी, ईशा देओल, माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण, तब्बू, सलमान खान, शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन अजय देवगन, काजोल, कैटरीना कैफ, सुभाष घई, अरबाज खान, ट्विंकल खन्ना, आदित्य पंचोली, विवेक ओबेरॉय, स्वरा भास्कर, सरोज खान, नील नितिन मुकेश, जया बच्चन, रेखा, जयप्रदा, प्रेम चोपड़ा, अनुपम खेर, प्रकाश राज, फरदीन खान, शाकिब सलीम, आथिया शेट्टी, श्वेता नंदा, करिश्मा कपूर, अब्बास-मस्तान, जैकी भगनानी सहित कई सेलेब्स श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।