ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने मंगलवार को भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. सुनक के कार्यभार संभालने की खुशी पूरी दुनिया में रहने वाले भारतीय में है. 42 साल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के जीत खुशी पूरी दुनिया में मनाई जा रही है. वहीं भारत में राजनीतिक दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड जगत में भी लगातार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की तारीफ की जा रही है. बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सुनक की सराहना करते हुए ब्रिटेन पर तंग भी कसा था. वहीं अब बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की सराहना की है. साथ ही 200 साल को लेकर अपना दर्द भी जाहिर किया.
शेयर किया पोस्ट :
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऋषि सुनक की कई तस्वीरें पोस्ट कीं और एक नोट भी लिखा है. अनुपम ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘सवाल ये नहीं कि ऋषि सुनक हिंदू है, मुसलमान है, सिख है या ईसाई है. गर्व की बात ये होनी चाहिए कि एक मूलतः भारतीय हमारे देश की आज़ादी के 75वें वर्ष में उस देश का प्राइम मिनिस्टर बना है, जिसने हम पर लगभग 200 साल राज किया. हर भारतीय को इस उपलब्धि का जश्न मनाना चाहिए! जय हिंद!.’ यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आया फेमस सिंगर अफसाना खान का नाम, एनआईए को हुआ शक
सवाल यह नहीं कि @RishiSunak हिंदू है, मुसलमान है, सिख है या ईसाई है।गर्व की बात यह होनी चाहिए कि एक मूलतः भारतीय हमारे देश की आज़ादी के 75वें वर्ष में उस देश का #PrimeMinister बना है, जिसने हम पर लगभग 200 साल राज किया।Every Indian should celebrate this achievement! जय हिंद!🙏🇮🇳 pic.twitter.com/nJVXSd2HGM
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 26, 2022
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्वीट के जरिए वाइसरॉय को लेकर सीधे ब्रिटेन पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘भारत माता की जय..अब ब्रिटेन के पास अपनी मातृभूमि से प्रधान मंत्री के रूप में एक नया वायसराय है..’.
T 4449 – Bharat mata ki Jai 🚩🚩🚩
Now the UK finally has a new Viceroy as its Prime Minister from the Mother Country .. 🇮🇳— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 24, 2022
इस फिल्म में आएंगे नजर :
वहीं अनुपम खेर (Anupam Kher) के काम की बात करें तो वो जल्द ही ‘इमरजेंसी’, ‘कुछ खट्टा हो जाए’ और ‘द सिग्नेचर’ फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा अनुपम खेर (Anupam Kher) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा और नफीसा अली सोढ़ी के साथ नजर आएंगे. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़े: Rishi Sunak: ऋषि सुनक के पीएम बनने पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ऐसे जाहिर की अपनी खुशी, ब्रिटेन पर कसा तंज!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: