बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी आने वाली फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ (The Accidental Prime Minister) का ट्रेलर (Trailer) अपने फैंस और शुभचिंतकों तक पहुंचाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अनुपम खेर फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। उन्होंने बुधवार को इस बात की घोषणा की है कि फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होगा।
अनुपम ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “दोस्तों इंतजार खत्म हुआ !!! आपको यह जानकर खुशी होगी कि ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर आप सभी के सामने कल आ रहा है।” यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है। अक्षय खन्ना बारू के किरदार में हैं और दिव्या सेठ शाह फिल्म में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन नवोदित विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है। हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी कर ली है और उनका कहना है कि इतिहास कांग्रेस नेता को गलत नहीं समझेगा। अनुपम ने शुक्रवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह मनमोहन सिंह के लुक में फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए अनुपम खेर का वीडियो…
Friends!! The wait is over!!! You will be happy to know that the Trailer of ‘The Accidental Prime Minister’ is coming to all of you, tomorrow, 27th December. 🙏 pic.twitter.com/BO2MlTAQuJ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 26, 2018
अनूपम खेर ने बताया कि फिल्म का अंतिम शॉट 27 अक्टूबर को लिया गया। अनुपम ने कहा, “मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी हो गई। धन्यवाद..सबसे बेहतरीन समय के लिए। डॉ. मनमोहन सिंहजी आपको आपके सफर के लिए आभार।” अनुपम ने अभिनेत्री सुजेन बर्नर्ट की तस्वीर भी साझी की, जो फिल्म में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की भूमिका में हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
वहीं, दूसरी और एक्टर नसीरुद्दीन शाह द्वारा देश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर एक्टर अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह ( से पूछा कि इस देश में एक आम आदमी सेना को गाली दे सकता है, इससे ज्यादा और कितनी आजादी चाहिए? अनुपम खेर ने यह बात तब कही थी जब वह शनिवार शाम बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे।
यहां देखिए बॉलीवुड से जुड़ा हुआ वीडियो…
यहां देखिए अनुपम खेर से जुड़ी तस्वीरें…
On my way to #Varanasi I get to meet the most iconic lady of Indian cinema @dreamgirlhema ji. She is timeless.:) pic.twitter.com/gwjP4i6th1
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 22, 2018
अपने दोस्तों के साथ अनुपम खेर…
Thank you Junior Coello – Tech manager
Jose velez -lead tech mgr
Jeyson Gil – Lead Tech Assistant Manager of #Samsung837 NY for your warmth and help with my assistant #DattaSawant’s phone. He will be a happy man with his new exchanged phone.👍🤓 pic.twitter.com/rYrO9rANfo— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 11, 2018