बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) और बीजेपी सांसद किरण खेर (Kirron Kher) 34 साल पहले आज ही के दिन सात फेरे लेकर शादी के अटूट बंधन में बंधे थे। शादी की सालगिरह पर अनुपम खेर ने शादी के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने पत्नी के लिए एक बेहद प्यारा मैसेज भी लिखा है।
अनुपम खेर ने लिखा, ‘प्यारी किरण, शादी की 34वीं सालगिरह मुबारक हो। बहुत लंबा वक्त जिंदगी के साथ तय किया है हमने। 34 साल गुजर गए लेकिन लगता है जैसे कल की ही बात है। मैंने हमारे जीवन की जीवंत गुणवत्ता को एक साथ प्यार किया है। सालगिरह मुबारक।’ इस तस्वीर में अनुपम खेर और किरण खेर के अलावा उनके पिता पुष्करनाथ खेर, मां दुलारी खेर और भाई राजू खेर भी नजर आ रहे हैं।
अनुपम खेर ने यह तस्वीर शेयर की है…
बताते चलें कि अनुपम खेर इस समय न्यूयॉर्क में हैं। वहां वह अपने अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। खेर की आखिरी फिल्म वन डे थी। अशोक नंदा फिल्म के डायरेक्टर थे। इस फिल्म में उन्होंने जज की भूमिका निभाई थी। फिल्म में ईशा गुप्ता, राजेश शर्मा और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
चंडीगढ़ से लोकसभा सांसद हैं किरण खेर
बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर दूसरी बार चंडीगढ़ से लोकसभा सांसद चुनी गई हैं। साल 2014 में भी उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन बंसल को हराकर जीत दर्ज की थी। किरण खेर छोटे पर्दे के रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ की जज भी रह चुकी हैं।
अमरीश पुरी को याद कर बोले अनुपम खेर- फिल्मों में विलेन थे लेकिन मेरे बड़े भाई जैसे थे
वीडियो में देखिए अनुपम खेर ने राजनीति में शामिल होने को लेकर क्या कहा…