Hima Das: भारतीय धावक हिमा दास के साथ अनुपम खेर ने की खास मुलाकात, कहा-‘ये है मेरी हीरो’

भारतीय धावक हिमा दास से हाल ही में अनुपम खेर ने खास मुलाकात की है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

असम की हिमा दास उम्र में भले ही बहुत छोटी हैं, लेकिन भारत की इस तेज धावक ने देश का नाम और मान खूब बढ़ाया है. अपनी दौड़ के समान ही देश को यह सम्मान लगातार दिलाने के लिए तत्पर है 22 वर्षीय हिमा दास. आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा ने 51.46 सेकेंड में बड़ी जीत हासिल की और चर्चा का विषय बन गईं. वे इतनी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी हैं कि जब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और मोटिवेशनल स्पीकर अनुपम खेर उनसे गुवाहाटी में मिले, तो फूले नहीं समाए, और उनके मुँह से निकला कि हिमा दास मेरी हीरो है. देश के अपने सोशल मीडिया, कू ऐप पर अनुपम खेर ने बहुत ही सुंदर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे और हिमा साथ-साथ चलते दिखाई दे रहे हैं.  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमा दास से मिलना उनके लिए बहुत प्रेरणादायक था. पोस्ट में अनुपम ने इसका भी ज़िक्र किया है कि ढेर सारे विषयों पर हिमा से लंबी बातचीत हुई. यह  भी पढ़े:  धमाका! ब्रह्मास्त्र से भी आगे निकली सनी देओल की फिल्म ‘चुप’; बस 10 मिनट में सारे शो हुए हाउसफुल

 

9 जनवरी, 2000 को असम में जन्मी हिमा दास किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

 

उस वक्त हिमा को कोई नहीं जानता था, जब 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय एथलेटिक्स दल में उन्हें अप्रत्याशित रूप से चुना गया था. उस समय हिमा दास की उम्र महज़ 18 वर्ष थी. मार्च 2018 में पटियाला में फेडरेशन कप में हिमा दास ने 51.97 सेकंड में 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीता, जो उस वर्ष के बाद होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 52 सेकंड के क्वालिफाइंग मार्क को तोड़ चुकी थीं.

साथ ही अपना 400 मीटर का नेशलन रिकॉर्ड तोड़ कर 50.79 सेकंड का रजत पदक अपने नाम कर लिया. हालाँकि वर्ष 2019 की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोट की वजह से बाहर हो आईं. लेकिन एक महीने से भी कम समय में पाँच 200 मीटर के स्वर्ण पदक के साथ दमदार वापसी की, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पोलैंड में पॉज़्नान एथलेटिक्स ग्रां प्री और कुटनो एथलेटिक्स मीट में एक और स्वर्ण जीतकर अपना फॉर्म जारी रखा. उसके ठीक एक हफ्ते बाद हिमा दास ने चेक गणराज्य में कल्दनो एथलेटिक्स मीट में लगातार तीसरा स्वर्ण जीता और टाबर एथलेटिक्स मीट में अपनी झोली में चौथा स्वर्ण पदक जीता. ऐसे 20 दिनों में चोट से उबरकर हिमा दास ने मेज़िनारोडनी एटलेटिकि मितिंक में पाँचवां स्वर्ण पदक जीता. यह  भी पढ़े: Giorgia Andriani Photos: मलाइका अरोड़ा पर भारी पड़ी अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी की बोल्डनेस

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: 

 

 

 

 

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.