बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के एक्जिट पोल के नतीजों के बाद अपनी मां का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसमें उकी मां इस बार हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करती नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की है और दोबारा उनके सत्ता में आने की उम्मीद भी जताई है।
इस वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher Video) की मां दुलारी कहती हैं कि पीएम मोदी उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं, ये सच्ची बात है । उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Biopic Movie) जैसे हैं वैसे ही दिखते हैं। आपको बता दें कि अनुपम खेर ने ये वीडियो एक्जिट पोट के दो हफ्ते पहले ही रिकॉर्ड किया था। लेकिन पोस्ट अब किया है। इसमें एक्टर कुछ सवाल पूछते नजर आ रहे हैं जिसका जवाब उनकी मां दे रही हैं।
इसमें आगे जब अनुपम खेर उनसे पूछते हैं कि क्या इस बार भी पीएम मोदी ही जीतेंगे इस पर उनकी मां दुलारी बात करते हुए कहती हैं, ‘नरेंद्र मोदी अच्छे इंसान हैं, गरीब दुआ देते हैं। इसलिए पीएम मोदी जीतेंगे और कौन जीतेगा। वहीं दुलारी ने बताया, ‘मैंने खबरों में सुना था कि दो बार माफी मांगी, चौकीदार चोर है बोलने पर। क्या चोरी की इसने बताओ। लोगों को हजम नहीं होता सुख से बैठना। मेरे दस हाथ होंते तो मैं दस हाथों से भी उसी को वोट देती।’
आपको बता दें कि इसी साल आई फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते नजर आए थे। ये फिल्म रिलीज से पहले काफी विवादों में रही थी। ये फिल्म यूपीए-1 कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर बनी थी। फिल्म में संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया था। गौरतलब हो अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंड़ीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी हैं।
जानिए पुलवामा आतंकी हमले पर अनुपम खेर ने किस तरह गुस्सा किया जाहिर…
वीडियो में देखिए नरेंद्र मोदी की लाइफस्टाइल और नेट वर्थ…