बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. जहां एक तरफ उनकी बिग बजट फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है तो दूसरी तरफ अन्य सेलेब्स उनपर निशाना साध रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री के बाद अब सीनियर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने आमिर को लेकर ताना मारा है.
आमिर खान (Aamir Khan) ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चार साल बाद कमबैक किया था, लेकिन लोगों ने उनकी फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया. लाल सिंह चड्ढा के फेलियर से आमिर खान को काफी गहरा सदमा लगा है. अब अनुपम खेर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चले बायकॉट ट्रेंड पर अपने बयान से आमिर के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है.
अनुपम खेर ने इंडिया टुडे डॉट इन से बातचीत में ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चले बायकॉट ट्रेंड पर बयान दिया और इस पर आमिर खान को ही जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं अनुपम खेर ने बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा के खराब परफॉर्मेंस को लेकर भी आमिर खान पर ताना मारा है. बायकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा- अगर किसी को लगता है कि उन्हें कोई ट्रेंड शुरू करना चाहिए, तो वो ऐसा करने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं. ट्विटर पर अब हर रोज नए ट्रेंड शुरू हो जाते हैं.
बता दें कि साल 2015 में आमिर खान ने रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड्स में कहा था कि वो देश में होने वाली गंभीर घटनाओं से काफी ‘चिंतित’ हैं और उनकी पत्नी किरण राव ने उनसे कहा कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए.
उस दौरान आमिर के बयान के बाद अनुपम खेर ने जमकर निशाना साधा था और कई ट्वीट्स भी किये थे. अनुपम खेर ने आमिर से सवाल किया कि ‘क्या आपने किरण राव से पूछा कि वो कौन से देश में जाना चाहती हैं? क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है?’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: