अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की रिलीज़ डेट अब सामने आ गयी है| जबसे इस फिल्म का पहला लुक रिलीज़ किया गया हैं तबसे ये दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा है|
हाल में ही में फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के सभी स्टारकास्ट के नाम एक साथ एक नयी फोटो शेयर की है| जिसमें इस फिल्म में कैबिनेट मंत्री के किरदार निभाने वाले एक्टर्स शामिल है| इस फोटो में अहाना कुमारा नज़र आ रही हैं, जो कि प्रियंका गांधी वाड्रा का किरदार निभाती हुई नज़र आएँगी| वहीं अर्जुन माथुर राहुल गाँधी का किरदार करेंगे| दिव्या सेठ गुरशरण कौर की भूमिका निभाएंगी इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी एक बहुत अहम् किरदार करने जा रहे है|
India needs and deserves political films! Here's presenting the Main Cabinet of #TheAccidentalPrimeMinister, releasing on 21st December!@TAPMofficial @AnupamPKher @mehtahansal @suzannebernert #AkshayeKhanna @mayankis @Bohrabrosoffic1 @AahanaKumra @mathurarjun pic.twitter.com/3wy5ui0yzG
— vijay gutte (@GutteVijay) July 23, 2018
बता दें फिल्म की कहानी संजय बारू की किताब पर आधारित है| संजय बारू प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके है| इस फिल्म में अक्षय खन्ना उन्ही का किरदार करने वाले है| फिल्म का निर्माण ‘सिमरन’ और ‘ओमेर्ता’ जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक हंसल मेहता कर रहे हैं| इस फिल्म को विजय रत्नाकर ने डायरेक्ट किया है| फिल्म की इस नयी तस्वीर के साथ इसकी रिलीज़ डेट भी सामने आई है|
फिल्म की रिलीज़ डेट 21 दिसंबर की रक्खी गयी है| जिसके बाद इस फिल्म की टक्कर आनंद एल राय की शाहरुख़ खान वाली फिल्म ज़ीरो से होगी| बता दें ये तो पहले से ही तय था कि अनुपम खेर की ये फिल्म शाहरुख़ खान के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी| आनंद एल राय और शाहरुख़ ने काफी समय पहले ही फिल्म की रिलीज़ की घोषणा की थी और वह अपने तय समय पर ही फिल्म को रिलीज़ कर रहे है| एक तरह जहाँ अनुपम खेर की फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क शुरू हो चूका है वहीँ शाहरुख़ खान की फिल्म का आखिरी शेड्यूल शूट होना बाकी है|
खैर, दोनों ही फ़िल्में देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है ऐसे में इनका ये बॉक्स ऑफिस बैटल कैसा रहेगा ये आने वाला वक़्त तय करेगा]