साउथ और बॉलीवुड’ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अनुपम खेर का बयान- साउथ के लोग कहानी बेचते हैं और बॉलीवुड वाले स्टार

अनुपम खेर से जब एक इंटरव्यू के दौरान ‘साउथ और बॉलीवुड’ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस के खराब प्रदर्शन पर सवाल किया गया तो अनुपम ने कहा कि बॉलीवुड में सितारों को बेचा जा रहा है. अच्छी फिल्में बना कर दर्शकों पर एहसान करना नहीं होता. अनुपम ने साउथ की फिल्मों की सफलता पर कहा, “मैं दोनों में फर्क नहीं कर रहा लेकिन मुझे लगता है कि उनका सिनेमा ज्यादा

अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड के फेमस एक्टर में से एक हैं. वह इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त अदकारी के अलावा अपने बेबाक अंदाज़ और बुलंद अवाज के लिए भी जाने जाते हैं. जिसके चलते वह एक बार फिर चर्चा में आए हैं.  अब अनुपम खेर ने‘साउथ और बॉलीवुड’ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस के चल रहे बहस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Anupam Kher

अनुपम खेर का बयान

दरअसल, अनुपम खेर से जब एक इंटरव्यू के दौरान ‘साउथ और बॉलीवुड’ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस के खराब प्रदर्शन पर सवाल किया गया तो अनुपम ने कहा कि बॉलीवुड में सितारों को बेचा जा रहा है. अच्छी फिल्में बना कर दर्शकों पर एहसान करना नहीं होता. अनुपम ने साउथ की फिल्मों की सफलता पर कहा, “मैं दोनों में फर्क नहीं कर रहा लेकिन मुझे लगता है कि उनका सिनेमा ज्यादा प्रासंगिक इसलिए है क्योंकि वे हॉलीवुड को कॉपी नहीं कर रहे हैं. वे (साउथ) कहानियां कह रहे हैं, जबकि यहां (हिंदी सिनेमा) हम सितारों को बेच रहे हैं.”यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला हत्‍या को लेकर नया अपडेट, म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े नामों पर हुआ केस दर्ज

Anupam Kher

अनुपम खेर ने आगे कहा कि- उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा से बहुत कुछ सीखा है. वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके हैं. ऐसे में उनका कहना कि साउथ में दर्शकों के लिए फिल्में बनाई जाती हैं. समस्या वहां शुरु होती है जब आप दर्शकों को दरकिनार कर दें और सोचें कि अच्छी फिल्में बनाकर आप उन पर एहसान कर रहे हैं. अब वह एक महान फिल्म देख रहे हैं. यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela: एक बार फिर ऋषभ पंत पर साधा उर्वशी रौतेला ने निशाना, कहा- तुम्हारी रेप्यूटेशन बचाई..’

Karthikeya 2

बता दें 13 सितंबर को रिलीज हुई साउथ की मिनी बजट वाली फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ (Karthikeya 2)  में अनुपम खेर भी अहम किरदार में थे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिन से धूम मचा रही है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में अपने साथ आईं अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इस मिस्ट्री थ्रिलर को 2014 में 5 भाषाओं में डब किया गया था और अब इसका हिन्दी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहा हैं. आपको बता दे साउथ फ़िल्म कार्तिकेय 2 के हिन्दी वर्जन का सामना आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन जैसे बड़े स्टार और बडे बजट की फ़िल्मों के साथ था. जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. कई सिनेमा हॉल ने लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के शो को कार्तिकेय 2 के साथ बदलने का फ़ैसला कर लिया था.

यह भी पढ़ें: Brahmastra: अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के बॉयकॉट पर आग बबूला हुए अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास…

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं