Anurag Kashyap Birthday: इस घातक हथियार से तुलना कर कल्कि कोचलिन ने एक्स-हसबैंड को विश किया बर्थडे

बॉलीवुड फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap Birthday) का आज जन्मदिन है। अनुराग की एक्स-वाइफ कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने उनकी तुलना 'एके-47' बंदूक से की है।

अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन ने 2011 में शादी की थी। (फोटो- सोशल मीडिया)

बॉलीवुड फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap Birthday) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उन्हें बर्थडे विश रहे हैं। एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने एक्स-हसबैंड को अनोखे अंदाज में विश किया है। कल्कि ने अनुराग की तुलना ‘एके-47’ बंदूक से की है।

कल्कि कोचलिन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट की गई तस्वीर में कुछ रंग, तितलियां, पक्षी और एक ‘एके-47’ बंदूक नजर आ रही है। किस इमोजी बनाते हुए कल्कि फोटो कैप्शन में लिखती हैं, ‘जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं AK-47. तुम यूं ही शानदार और रंगबिरंगी फिल्में सालों-साल तक बनाते रहो।’ कल्कि की इस पोस्ट को पांच हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। फैंस इस पोस्ट के जरिए अनुराग कश्यप को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

कल्कि कोचलिन ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट की है…

बताते चलें कि अनुराग कश्यप ने अपनी पहली पत्नी आरती बजाज को तलाक दे दिया था। अनुराग और कल्कि कोचलिन ने काफी लंबे समय तक साथ रहने के बाद साल 2011 में शादी की थी, हालांकि एक्ट्रेस के साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक चल नहीं पाया। 2013 में दोनों अलग हो गए थे और 2015 में उन्होंने डिवोर्स ले लिया। दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं और साथ काम करने से परहेज नहीं करते हैं।

हाल ही में स्ट्रीम हुई नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ को अनुराग कश्यप और नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया था। कल्कि कोचलिन ने इस सीरीज में गुरुजी (पंकज त्रिपाठी) की शिष्या बात्या एबलमेन का किरदार निभाया था। सीरीज में कल्कि की एक्टिंग को काफी सराहा गया। दूसरे सीजन में कल्कि के अलावा रणवीर शौरी भी अहम किरदार में नजर आए।

ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप ने ट्विटर को कहा अलविदा, डिलीट किया अपना अकाउंट, आखिरी पोस्ट में यूं जताई नाराजगी

जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर से हुई अनुराग कश्यप की बहस, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।