बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) के यौन शोषण के आरोप के बाद अब अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है। अनुराग ने एक नही बल्कि कई ट्वीट्स के साथ पायल और उनको सपोर्ट करने वालों पर निशाना साधा है। अनुराग ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
अनुराग कश्यप ने एक के बाद एक चार ट्वीट किए और कहा ‘मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूँ ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूँ। बाक़ी जो भी होता है देखते हैं। आपके विडीओ में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं , बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी।’
मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूँ ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूँ । बाक़ी जो भी होता है देखते हैं । आपके विडीओ में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं , बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार ।आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
अनुराग ने अपने एक ट्वीट में लिखा ‘अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है। बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा। यह भी पता है कि पता नहीं कहाँ कहाँ से तीर छोड़ें जाने वाले हैं। इंतेज़ार है।’
अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है । बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा । यह भी पता है कि पता नहीं कहाँ कहाँ से तीर छोड़ें जाने वाले हैं । इंतेज़ार है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं ।मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं ।१/४
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
पायल घोष ने अनुराग कश्यप को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की। नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए जिससे देश को पता चले कि हकीकत क्या है। मुझे पता है कि ये कहना मेरे लिए नुकसानदेह है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। कृपया सहायता कीजिए।’
बता दें पायल घोष ने अभी तक अनुराग कश्यप के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करवाया है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पायल घोष से पूरी जानकारी मांगी है जिससे इस मामले में कार्रवाई की जा सके। दूसरी ओर कंगना ने भी पायल के सपोर्ट में ट्वीट किया है। कगंना ने ट्वीट करते हुए #MeToo के साथ अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की।
अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत से कहा- बॉर्डर पर जाकर चीन से लड़ो, कंगना ने दिया करारा जवाब