कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच बीते मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने संकट से उबरने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) को लेकर भी चर्चा की। पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने तंज कसा है। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तंज कसा। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था आज हमारे पास साधन हैं, हमारे पास सामर्थ्य है, हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट है, हम Best Products बनाएंगे, अपनी Quality और बेहतर करेंगे, सप्लाई चेन को और आधुनिक बनाएंगे, ये हम कर सकते हैं और हम जरूर करेंगे।” इस पर अनुराग ने लिखा – “बस पैसे नहीं हैं खर्च हो गए।”
बस पैसे नहीं हैं .. खर्च हो गए .. https://t.co/ahAlNdg7Rv
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 12, 2020
अपने दूसरे ट्वीट में अनुराग ने लिखा- लेकिन एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु – आत्मनिर्भर बन जाओ नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला। प्रभु भरोसे तो बिलकुल नहीं।
लेकिन एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु – आत्मनिर्भर बन जाओ नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला। प्रभु भरोसे तो बिलकुल नहीं।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 12, 2020
इसके बाद अनुराग ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा जो 15 लाख रुपए अकाउंट में नहीं पहुँचे उन्ही को जोड़ जोड़ के यह पैकिज बनाया है। आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे,पिछले छह सालों से।अब यह पैकिज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते जोड़ते हम पाँच ट्रिल्यन देखना कितनी जल्दी पहुँचेंगे। इसको कहते हैं दूरदर्शी। अंग्रेजों के लिए Visionary ।
जो १५ लाख रुपए अकाउंट में नहीं पहुँचे उन्ही को जोड़ जोड़ के यह पैकिज बनाया है। आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे,पिछले छह सालों से।अब यह पैकिज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते जोड़ते हम पाँच ट्रिल्यन देखना कितनी जल्दी पहुँचेंगे। इसको कहते हैं दूरदर्शी ।अंग्रेजों के लिए Visionary ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 12, 2020
अनुराग ने आगे कहा कि “अब यह पैकिज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते-जोड़ते हम 5 ट्रिल्यन देखना कितनी जल्दी ही पहुंच जाएंगे। इसको कहते हैं दूरदर्शी। अंग्रेजों के लिए Visionanry.” इतना ही नहीं इससे पहले अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपनी एक पोस्ट में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पीएम केयर्स फंड के बारे में जानकारी देने की बात कही थी।