अनुराग कश्यप का सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाई धज्जियां, रंगोली ने भी उड़ाया मजाक, वजह जानें यहां

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्वीट के कहा था कि 'एक सवाल था। मोमबत्ती और दिया कहाँ मिलेगा? दवा की दुकान पे या फिर राशन या सब्ज़ी की दुकान पे?

अनुराग कश्यप की तस्वीर (फोटो:ट्विटर)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के वजह से जनता बहुत परेशान है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोगों से अपील की हैं की 5 अप्रैल, रात 9 बजे 9 मिनट को घर की लाइट बंद करके मोमबत्ती या दिया जलाये। इस अपील का मजाक उड़ाते हुए फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्वीट के कहा था कि ‘एक सवाल था। मोमबत्ती और दिया कहाँ मिलेगा? दवा की दुकान पे या फिर राशन या सब्ज़ी की दुकान पे? क्या ये भी ज़रूरी समान में आता है? और नहीं मिले तो क्या ये दुनिया जला सकता हूँ ? माचिस है मेरे पास। #JustAsking’ इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हीं लताड़ना शुरू कर दिया। उसके बाद उन्होंने आगे ट्वीट पर लिखा की ‘चलो कोई नहीं मेरे एक ट्वीट से ही आग लग गयी।आशा है पाँच तारीख़ तक जलती रहेगी। बाक़ी #DocsNeedGear’

लोगों ने इस ट्वीट के लिए अनुराग कश्यप की धज्जियां उड़ाई वहीँ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली (Rangoli Chandel) ने मजाक उड़ाते हुए ट्वीट में लिखा हैं कि दुनिया तो नहीं जला सकते लेकिन खुद को जला सकते हो, वो अलाउड है। दूसरों से और अपनी ज़िंदगी से बहुत प्यार है सर उनको जीने दो, आप ही दुनिया से परेशान हो सिर्फ आप कल्टी हो प्लीज

अनुराग के इस ट्वीट के बाद रोग रुक ही नहीं रहे, उन्हीं ट्रोल किये जा रहे है। अनुराग कश्यप उसे भी हलके में ले रहे हैं। आज फिर से उन्होंने एक ट्वीट किया है जहां उन्होंने लिखा हैं कि, “अरे इतना सारा प्यार !!! हज़म नहीं हो रहा । कल कही बात पे अभी भी चालू है।अरे भई लोग थोड़ा पॉज़िटिव सोचो।अपनी शुतुर्मुर्गियत साबित करनी है आप लोगों को। बाक़ी हम तब बात करेंगे जब सब पूजापाठ/यज्ञ/समुंद्रमंथन के बाद पिता जी विज्ञान पे आ जाएँगे, बाक़ी ज़रूरी ये है कि #DocsNeedGear”

लोगों ने ऐसे अनुराग कश्यप की उड़ाई  धज्जियां, यहां देखें ट्वीट

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: