होली के मौके पर रिलीज हुई अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म परी को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। जह फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू मिल रहे है। जबकि, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म परी की तारीफ की है। लेकिन आश्का शर्मा की इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। बता दे कि, फिल्म परी अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन की है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने कुछ आरोपों के चलते बैन कर दिया है। इस बैन पर फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी एजाज कामरान ने भी सहमती जताते हुए इसको ठीक फैसला बताया है।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल के मुताबिक फिल्म परी को इसलिए बी बैन किया गया है कि क्यों फिल्म में ऐसे कई आपत्तिजनक दृश्य हैं जहां कुरान के आयतों का इस्तेमाल किया गया है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, इस फिल्म में न सिर्फ कुरान के आयतों को हिंदू मंत्रों के साथ मिक्स कर दिखाया गया है बल्कि कुरान के आयतों को नकरात्मक परिप्रेक्ष्य जैसे काला जादू करने के लिए दिखाया गया है। विराट कोहली गुस्से से लाल, अनुष्का शर्मा की परी पाकिस्तान में बैन…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान सेंसर बोर्ड का दावा है कि, अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की कहानी, उसका संवाद, पटकथा इस्लामी मूल्यों के खिलाफ है। इस्लाम के भीतर जादू टोने के बारे में विभिन्न अवधारणाएं हैं। और ये फिल्म काला जादू के पक्ष में दर्शकों को उकसाती है और हमारे धर्म के खिलाफ विरोधाभासी विचारों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। पाकिस्तान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने भी सेंसर बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है। सेंसर बोर्ड के इस फैससे के बाद एक सिनेमाहाल नुपलैक्स सिनेमाज ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि जिन दर्शकों ने फिल्म परी का एडवांस बुकिंग कराया था उनके पैसों को रिफंड कर दिया गया है।