‘वादा रहा सनम’ जैसे गीत लिखने वाले गीतकार अनवर सागर का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार अनवर सागर (Anwar Sagar Passes Away) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। अनवर सागर को बुधवार शाम को मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

  |     |     |     |   Updated 
‘वादा रहा सनम’ जैसे गीत लिखने वाले गीतकार अनवर सागर का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
जाने-माने गीतकार अनवर सागर का निधन

बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार अनवर सागर (Anwar Sagar Passes Away) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। अनवर सागर को बुधवार शाम को मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अनवर के निधन का कारण पता नहीं चल सका है। इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड ने दिग्गज गीतकार के निधन के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड ने ट्वीट में लिखा है कि “अनुभवी गीतकार और आईपीआरएस के सदस्य रहे अनवर सागर जी का आज निधन हो गया। अनवर साब ‘वादा रहा सनम’ जैसे गीत लिखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘विजय पथ’ और ‘याराना’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे। इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

गीतकार अनवर सागर ने अक्षय कुमार की ‘खिलाडी’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, जैकी श्रॉफ की ‘सपने साजन के’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे। फिल्म ‘खिलाड़ी’ में ‘वादा रहा सनम’ जैसा मशहूर गीत लिखा। अनवर सागर के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक का माहौल है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं।

गर्भवती हथिनी के साथ हुई घटना पर भड़के बॉलीवुड सेलेब्स, कहा- दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply