बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार अनवर सागर (Anwar Sagar Passes Away) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। अनवर सागर को बुधवार शाम को मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अनवर के निधन का कारण पता नहीं चल सका है। इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड ने दिग्गज गीतकार के निधन के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड ने ट्वीट में लिखा है कि “अनुभवी गीतकार और आईपीआरएस के सदस्य रहे अनवर सागर जी का आज निधन हो गया। अनवर साब ‘वादा रहा सनम’ जैसे गीत लिखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘विजय पथ’ और ‘याराना’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे। इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
गीतकार अनवर सागर ने अक्षय कुमार की ‘खिलाडी’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, जैकी श्रॉफ की ‘सपने साजन के’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे। फिल्म ‘खिलाड़ी’ में ‘वादा रहा सनम’ जैसा मशहूर गीत लिखा। अनवर सागर के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक का माहौल है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं।
गर्भवती हथिनी के साथ हुई घटना पर भड़के बॉलीवुड सेलेब्स, कहा- दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई