इन दिनों सोशल मीडिया पर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को उनके नए सॉन्ग ‘ओ सजना’ को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस रीमिक्स सॉन्ग ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नई बहस शुरू कर दी है. फाल्गुनी पाठक के एवरग्रीन सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स वर्जन बनाकर नेहा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पहले तो नेहा को को खुद फाल्गुनी पाठक ने ही जमकर लताड़ लगाई वहीं अब जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने भी इशारों ही इशारों में नेहा पर तंज कसा है.
एआर रहमान (AR Rahman) ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए रीमिक्स कल्चर पर अपनी बात कही. रहमान ने बिना नेहा कक्कड़ का नाम लिए ही उनपर तंज कसा है. एआर रहमान ने कहा कि जितना ज्यादा मैं इसे (रीमिक्स कल्चर) देखता हूं, उतना ही ये विकृत होता है. कंपोजर की इंटेशन विकृत हो जाती है. रीक्रिएट करने वाले सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर कहते हैं मैंने इसे री-इमेजिन किया है. अरे तुम होते कौन हो री-इमेजिन करने वाले?
यह भी पढ़े: Neha Kakkar: नेहा कक्कर को जेल भेजनें की लोगों ने की मांग, सिंगर के इस गाने ने बढ़ाई मुश्किलें !
एआर रहमान आगे कहते हैं कि मैं हमेशा से ही किसी और के काम को लेकर सतर्क और सावधान रहता हूं. आपको दूसरों के काम की इज्जत और सम्मान करना चाहिए. मुझे लगता है ये ग्रे एरिया है. हमें इसे सुलझाने की जरूरत है.
यह भी पढ़े: Akshra Singh: अक्षरा सिंह के देवी गीत ‘छुम छुम पैजनिया’ ने मचाई धूम, वायरल हो रहा है नवरात्रि गीत
इसी के साथ ही जब रहमान से पूछा गया एक म्यूजिशियन को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर्स से उसकी खुद की ट्यून्स को मॉर्डन टच देने के लिए रीमिक्स या रीमेक करने की अपील की जाती है तो इस पर किस तरह से डील करना चाहिए? इसके जवाब में रहमान ने कहा कि हमारा तेलुगू म्यूजिक लॉन्च था और प्रोड्यूसर ने हमने से कहा था कि जो भी गाने आपने और मणिरत्नम ने फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के लिए बनाए हैं वे फ्रेश साउंड करते हैं. क्योंकि इनकी डिजिटल मास्टरिंग हुई है. इसमें पहले से वो खूबी है और हर कोई इसकी प्रशंसा कर रहा है. अब देखना होगा कि नेहा कक्कड़ का इस पर क्या जवाब आता है. जहां तक सोशल मीडिया यूजर्स की बात है तो उन्होंने तो नेहा को जेल भेजने तक की बात कह दी है.
यह भी पढ़े: शाहरुख़ खान ने किया खुलासा, शर्टलेस फोटोशूट के दौरान उनकी टीम ने कर दी थी ऐसी हरकत!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: