एआर रहमान ने शेयर किया बेटी खतीजा का बुर्के वाला फोटोशूट, ट्रोलर्स को इस अंदाज में दिया करारा जवाब

एआर रहमान ने अपने बच्चों के खतीजा रहमान, रहीमा रहमान और एआर आमीन की 'हैलो' मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाते हुए तस्वीरें शेयर की है। इसमें खतीजा रहमान ने बुर्के पहन कर कुर्सी पर बैठीं हुई हैं, जबकि एक बेटी रहीमा और बेटा आमीन खड़ा है।

एआर रहमान की बेटियां और बेटा हैलो मैगजीन के लिए फोटो शूट करवाते हुए। (साभारः इंस्टाग्राम)

ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले मशहूर सिंगर एआर रहमान ने हाल में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उनकी बेटी ने बुर्का यानि नकाब पहना हुआ था। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। लेकिन उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को ‘हैलो’ मैगजीन के लिए शूट किया गया है। इस फोटो में उनकी बेटी खतीजा रहमान कुर्सी पर बैठी हैं और नकाब से अपना चेहरा ढका हुआ है।

इस फोटो में एआर रहमान की दूसरी बेटी और एक बेटा भी है। उनकी दूसरी बेटी रहीमा ने फ्लोर-लेंग्थ गाउन ड्रेस पहना हुआ है और उनके बेटे आमीन लुकिंग डैप्पर सूट में दिखाई दिए हैं। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि रहीमा, खतीजा और आमिन ‘हैलो’ मैगजीन के लिए पोज देते हुए। इसके अलावा उन्होंने आमीन के फोटो शूट का एक सिंगल फोटो और एक ग्रुप फोटो भी शेयर किया है, जिसमें उनके तीनों बच्चों के साथ कई और बच्चे भी हैं।

खतीजा को बताया हाइपोक्रेट

कुछ दिन पहले एआर रहमान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। उनकी बेटी खतीजा रहमान ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के दस साल पूरा होने पर इंटरव्यू लिया था। इस दौरान खतीजा ने साड़ी के साथ चेहरे पर नकाब यानि बुर्का पहना हुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हों हाइपोक्रेट कहा था। खतीजा ने फेसबुक पर इसका करारा जवाब दिया था।

यहां देखिए एआर रहमान के बच्चों का फोटोशूट

एआर रहमान ने दिया रिएक्शन

खतीजा रहमान ने लिखा, ‘मैं यह कहना चाहूंगी कि मैं जो ड्रेस पहनती हूं या जो पसंद मैं अपने जीवन में बनाती हूं, उसका मेरे माता-पिता से कोई लेना-देना नहीं है। बुर्का पूरी स्वीकृति और सम्मान के साथ मेरी व्यक्तिगत पसंद रहा है। मैं एक समझदार वयस्क महिला हूं जो अपने जीवन में अपनी पसंद बनाना जानती है।’ वहीं एआर रहमान ने भी ट्रोलर्स पर  रिएक्ट करते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की नकारात्मक बातें कर रहे हैं, वो अच्छे लोग हैं, हमारे बारे में ज्यादा चिंता करते हैं। ऐसे रिएक्शन सुरक्षा की भावना से आती है।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

यहां देखिए एआर रहमान के बच्चों का फोटोशूट की तस्वीरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।