हॉलीवुड मूवी एवेंजर्सः एंड गेम से जुड़े एआर रहमान, फिल्म के लिए गाएंगे इन अलग-अलग भाषाओं में गाना

मार्वेल इंडिया ने एआर रहमान के एग्रीमेंट किया है। विश्व प्रसिद्ध एआर रहमान फिल्म के प्रति भारत में क्रेज को देखते हुए सॉन्ग को गाएंगे। यह सभी नए सॉन्ग तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में गाएंगे।

एवेंजर्सः एंड गेम का पोस्टर और एआर रहमान। (फोटोः ट्विटर/इंस्टाग्राम)

भारत के सबसे म्यूजिशियन और ऑस्कर अवार्ड विजेता एआर रहमान हॉलीवुड की फिल्म ‘एवेंजर्सः एंड गेम’ से जुड़ गए हैं। मार्वेल इंडिया ने एआर रहमान से एग्रीमेंट किया है। विश्व प्रसिद्ध एआर रहमान फिल्म के प्रति भारत में क्रेज को देखते हुए सॉन्ग को गाएंगे। यह सभी नए सॉन्ग तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में गाएंगे और सॉन्ग 1 अप्रैल 2019 को रिलीज होंगे। आपको बता दें कि एवेंजर्स सीरिज की यह चौथी फिल्म होगी। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा कई मल्टीप्लेक्स में इसे अपनी मूल भाषा यानि अंग्रेजी में रिलीज जाएगा।

हॉलीवुड की इस के दीवाने सिर्फ भारत में ही बल्कि पूरे विश्व में हैं। मार्वेल स्टूडियो की इस फिल्म के सभी केरेक्टर्स पूरी दुनिया में काफी पसंद करते हैं। लेकिन भारत अकेला ऐसा देश हैं जहां अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा लाभ होता। बिजनेस के मामले में भी और इनके एक्टर-एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग के मामले में भी। आपको बता दें कि इससे पहले इस सीरिज की तीन फिल्मों को भारतीय ऑडियंस ने काफी पसंद किया है।

फिल्म ट्रेलर को कई भाषाओं में देख चुके हैं करोड़ो लोग

आपको बता दें कि एवेंजर्सः एंड गेम का दूसरा ट्रेलर 14 मार्च को रिलीज हुआ था। फिल्म के हिंदी वर्जन के ट्रेलर को लगभग 70 लाख लोगों ने देख लिया है जबकि अंग्रेजी वर्जन में 6 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है। भारतीय दर्शकों ने काफी सराहा और प्यार दिया है। ट्रेलर में आयरन मैन , कैप्टन अमेरिका, ब्लैक विडो, हॉकआई, ऐंटमैन और थॉर को दिखाया गया है। ये सभी अपने मरे हुए दोस्तों और ऐवेंजर्स को वापस लाने के लिए लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। ट्रेलर में पहली बार कैप्टन मार्वल की भी एंट्री हुई है।

कैप्टेन मार्वेल ने किया 90 करोड़ रुपए का बिजनेस

वहीं, मार्वेल स्टूडियो की फिल्म कैप्टन मार्वेल 8 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में पहले दिन ही 13 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया। इस फिल्म को भी हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था। फिल्म ने भारत मे अब तक 90 करोड़ रुपए से अधिका बिजनेस कर लिया है। एवेंजर्सः एंडगेम का भारतीय ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है। फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी।

यहां देखिए एवेंजर्सः एंड गेम के बारे में पांच बातें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।