बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है। इस बहस में कई बड़े एक्टर्स निशाने पर आ गए हैं। वहीं अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सलमान खान (Salman Khan) भाई-भतीजावाद को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उनपर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा हैं। जिस पर अरबाज़ खान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की दी हैं।
अरबाज खान ने ट्रोल करने वालों के लिए ‘खाली दिमाग, शैतान का घर’ कहावत के जरिए निशाना साधा है। अरबाज खान ने रविवार को ट्वीट कर लिखा ‘खाली दिमाग शैतान का घर है। एक अंग्रेजी कहावत हमने स्कूल में पढ़ी थी। मैं तब इसका गहरा अर्थ समझने के लिए बहुत छोटा था, लेकिन हमारे चारों तरफ जो कुछ भी हो रहा है उसे देखते हुए, पुरानी कहावत अब पूरी तरह से समझ में आती है।’
इससे पहले सलमान खान ने सभी से सुशांत के परिवार का साथ देने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ”मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें। भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने। किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है।’
बता दें कि अभिनव कश्यप ने फेसबुक पर सलमान खान, अरबाज खान को लेकर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान खान और उनके परिवार ने उन्हें धमकाया है और फिल्म इंडस्ट्री के दबाव का उपयोग कर करियर के साथ छेड़छाड़ की है। उन्होंने लिखा “जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा idea है being human. Being human की charity महज एक दिखावा है…”
जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा idea है being human. Being human की charity महज एक दिखावा है… दबंग की शूटिंग के दौरान…
Posted by Abhinav Singh Kashyap on Friday, June 19, 2020
उन्होंने आगे लिखा “दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आँख के सामने 5 साइकिल बंटती थी… अगले दिन अखबारों में छपता था दानवीर सलमान खान ने 500 साइकिलें गरीबों में बांटी.. सारी कोशिश सलमान खान की गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने की थी ताकि इनके तमाम criminal court cases में media और judge इनपर थोड़ी रियायत बरतें… Being human आज 500 रुपये की जीन्स 5000 में बेचता है.. और पता नहीं किन किन तरीकों से charity के नाम पर money laundering चल रही है…. सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग…. इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है…सरकार को चाहिए कि being human की भी गहरी जांच हो…..मैं सरकार का पूरा सहयोग करुंगा…” #BoycottSalmanKhan #Metoo #Investigate #Interrogate