Arijit Singh Birthday: बॉलिवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने फिल्म आशिकी 2 के हिट गानों के बाद छाए दिलों में

Happy Birthday Arijit Singh: बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह सबके दिलों पर राज करते है। सिंगर का जन्म 25 अप्रैल 1987 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ। इनके पिता जहां पंजाबी हैं वहीं मां बंगाली हैं। शायद यही वजह है कि अरिजीत की आवाज इतनी अच्छी है की लोग इनके गाने सुनते ही किसी और ही दुनिया में खो जाते है।

  |     |     |     |   Updated 
Arijit Singh Birthday: बॉलिवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने फिल्म आशिकी 2 के हिट गानों के बाद छाए दिलों में
बॉलिवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह फोटो(इंस्टाग्राम)

Happy Birthday Arijit Singh: बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह सबके दिलों पर राज करते है। सिंगर का जन्म 25 अप्रैल 1987 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ। इनके पिता जहां पंजाबी हैं वहीं मां बंगाली हैं। शायद यही वजह है कि अरिजीत की आवाज इतनी अच्छी है की लोग इनके गाने सुनते ही किसी और ही दुनिया में खो जाते है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अरिजीत ऐसे सिंगर हैं जिनका नाम ही काफी है किसी गाने को हिट करने के लिए। अरिजीत बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे अव्वल सिंगर हैं जो अपने गानों से सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं।

बता दे, अरिजीत सिंह ने अपने गायकी की शुरुवात साल 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से की हालांकि यह शो वह जीत नहीं पाए थे। इसके बाद एक और रिएलिटी शो आया ’10 के 10 ले गए दिल’। इसमें अरिजीत ने ऐसा जलवा बिखेरा कि बस इसके बाद से वह सबके दिलों में अपनी जगह बनाने शुरू कर दिए। सबसे पहले अरिजीत को मौका मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने दिया। भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म सांवरिया के लिए एक गाना ‘यूं शबनमी’ रिकॉर्ड कराया। लेकिन स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव की वजह से यह गाना कभी रिलीज ही नहीं हुआ।

मालूम हो, अरिजीत सिंह प्लेबैक सिंगर बनने से पहले प्रीतम, शंकर-अहसान-लॉय, विशाल शेखर और मिथुन जैसे म्यूजिक कंपोजर्स के साथ बतौर म्यूज़िक प्रोग्रामर काम किया। अरिजीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन दिनों मुंबई में गुजर-बसर करने के लिए उनके पास यही एक रास्ता था। वही करियर की बात करें तो प्रीतम के साथ अरिजीत ने 2010 में तीन फिल्मों के लिए काम शुरू किया। इसमें गोलमाल 3, क्रूक और ऐक्शन रिप्ले शामिल थे।

View this post on Instagram

Thank You #ahmedabad . You were beautiful..

A post shared by Arijit Singh (@arijitsingh) on

बॉलिवुड में म्यूजिकल डेब्यू उनका मिथुन के साथ था 2011 में मर्डर 2 के गाने ‘फिर मोहब्बत’। यह गाना हालांकि उन्होंने 2009 में रिकॉर्ड किया था और रिलीज 2011 में हुआ। सिंगर के किस्मत का सितारा तब चमका जब वह फिल्म आशिकी 2 के गानों से बॉलिवुड पर राज करने लगे। जिसके बाद से अरिजीत आज तक अपने फैन्स को लगातार बैक टू बैक हिट गाने देने लगे।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply