Arjun Patiala Trailer: हंसी का ओवरडोज देने आ गए दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा, ट्रेलर रिलीज

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), कृति सेनन (Kriti Sanon) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' (Arjun Patiala Trailer) का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है. गारंटी है, इसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

'अर्जुन पटियाला' फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। (फोटो- ट्विटर)

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), कृति सेनन (Kriti Sanon) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की तिकड़ी ‘अर्जुन पटियाला’ फिल्म (Arjun Patiala Trailer) में आपको हंसी का ओवरडोज देने आ रही है। गुरुवार को इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में दिलजीत और वरुण पुलिस के रोल में नजर आएंगे तो कृति जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं। कृति अपनी आखिरी फिल्म ‘लुका छुपी’ में भी ट्रेनी जर्नलिस्ट के रोल में नजर आई थीं।

‘अर्जुन पटियाला’ फिल्म का ट्रेलर काफी अनोखे अंदाज में तैयार किया गया है। कॉमेडी से भरे वॉइस ओवर के बीच आपको अर्जुन (दिलजीत), ओनिडा सिंह (वरुण शर्मा) और रितु (कृति सेनन) के बारे में पूरी डिटेल में तो नहीं, लेकिन थोड़ा-बहुत तो समझ में आ ही जाएगा। ट्रेलर में फिल्म के तीनों लीड किरदार कॉमेडी का तड़का लगाते दिख रहे हैं। इस फिल्म में सनी लियोनी (Suny Leone) का एक आइटम नंबर भी रखा गया है।

देखिए ‘अर्जुन पटियाला’ फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर…

अर्जुन पटियाला फिल्म (Arjun Patiala Movie Release Date) में रोहित रॉय, रोनित रॉय और मोहम्मद जीशान अयूब भी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है। दिनेश विजन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और संदीप लेजेल फिल्म के निर्माता हैं।

बताते चलें कि इसी साल फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद ‘अर्जुन पटियाला’ फिल्म के मेकर्स ने फैसला किया था कि वह अपनी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे। ‘टोटल धमाल’ और लुका छुपी के मेकर्स ने भी आतंकी हमले के विरोध में अपनी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया था।

जानिए दिलजीत दोसांझ और यामी गौतम किस फिल्म में साथ आएंगे नजर…

वीडियो में देखिए कृति सेनन अपने पति में क्या खूबियां चाहती हैं…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।