EXCLUSIVE: ‘अर्जुन रेड्डी’ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा के नए घर की कीमत जान आप हो जायेंगे हैरान,देखें तस्वीरें

सुपरहिट तेलुगू (Telgue) फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) स्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने हाल ही में एक नया घर ख़रीदा है। उन्होंने इस घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस फोटोस में वे अपने परिवार के साथ पूजा करते नज़र आ रहे है। सोशल मीडिया पर इन पिक्चर्स को खूब पसंद किया जा रहा है।

  |     |     |     |   Updated 
EXCLUSIVE: ‘अर्जुन रेड्डी’ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा के नए घर की कीमत जान आप हो जायेंगे हैरान,देखें तस्वीरें

सुपरहिट तेलुगू (Telgu) फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) स्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने हाल ही में एक नया घर ख़रीदा है। उन्होंने इस घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस फोटोस में वे अपने परिवार के साथ पूजा करते नज़र आ रहे है। सोशल मीडिया पर इन पिक्चर्स को खूब पसंद किया जा रहा है।

उन्होंने इन तस्वीरों का कैप्शन दिया है- ‘उसकी ख़ुशी, उसका प्राइड हमारा नया घर! 4 देवराकोंडास की तरफ से सबको ढेर सारा प्यार-आप सभी हमारे साथ इस सफर का पार्ट रहे है।’

उनका फेसबुक कैप्शन कहता है-‘मैंने बहुत बड़ा घर लिया है, ये मुझे डराता है, अब मुझे माँ की जरूरत है जो हमें सेफ महसूस करवाए, इसे घर बनाए।’

बता दें कि थारुन भासकर (Tharun Bhascker) और नाग अश्विन (Nag Ashwin) ने बाकी लोगों के साथ इस सेरिमनी में हिस्सा लिया।

हमारी इंग्लिश वेबसाइट पिंकविला को विजय देवराकोंडा के घर और घर के अंदर की एक्सक्लूसिव पिक्चर्स मिली है। एक पिक्चर में, जहां आप उनका येल्लो कलर की लाइट से ढका हुआ वाईट बंगलो देख सकते है, वहीं दूसरी तस्वीर में घर की ग्रैंड ऐंट्रेस को देखा जा सकता है।

यहां देखें तस्वीरें:

 

रिपोर्ट्स की माने तो विजय के इस सपनों के घर की कीमत 15 करोड़ है। ये फिल्म हैदराबाद नगर में स्थित है। वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय अपनी लास्ट मूवी ‘डियर कॉमरेड’ (Dear Comrade) में नज़र आए थे। ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ (World Famous Lover) उनकी अगली अपकमिंग फिल्म का टाइटल है।

 

यहां देखे रैपर बादशाह का हिंदी रश के साथ फूल एक्सक्लूसिव इंटरवियु: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanya Verma



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply