Armaan Malik Birthday Special: अरमान मलिक के बर्थडे के मौके पर सुनें उनके टॉप 5 गाने!

अरमान मलिक एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ गीतकार, परफॉर्मर और एक्टर भी हैं.उन्होंने हिंदी के अलावा अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, कन्नड़ समेत कई भाषाओं में भी गाने गाए हैं। आज 22 जुलाई को अरमान मलिक अपना 27वां जन्मदिन (Armaan Malik Birthday) सेलिब्रेट रहे हैं।

अरमान मलिक (फोटो: इंस्टाग्राम)

Armaan Malik Birthday Special: अरमान मलिक (Armaan Malik) बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में ही फैंस के दिलों में ख़ास जगह बना ली है. अरमान मलिक एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ गीतकार, परफॉर्मर और एक्टर भी हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, कन्नड़ समेत कई भाषाओं में भी गाने गाए हैं. आज 22 जुलाई को अरमान मलिक अपना 27वां जन्मदिन (Armaan Malik Birthday) सेलिब्रेट रहे हैं.

 अरमान मलिक के जन्मदिन के मौके पर सुनते हैं उनके टॉप 5 गाने! (Armaan Malik Top 5 Song) 

ठहर जा (Theher Ja):

वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ का यह बेहद प्यारा गाना अरमान मलिक ने गाया है. फैंस ने इस गाने को काफी पसंद किया.

बेसब्रियां (Besabriyaan):

बेसब्रियां सॉन्ग दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह की हिट फिल्म ‘एम.एस. धोनी- दि अनटोल्ड स्टोरी’ का है. जिसे दिवंगत एक्टर पर सुशांत पर फिल्माया गया.

मैं रहूं या ना रहूं (Main Rahoon Ya Na Rahoon):

इस सॉन्ग में अमाल मलिक ने म्यूजिक दिया है. वहीं उनके भाई अरमान मलिक ने इस गाने में अपनी आवाज दी है.

सब तेरा (Sab Tera):

सब तेरा ‘बागी’ फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग है। इस गाने को आवाज अरमान मलिक ने दी है।

चले आना (Chale Aana):

यह गाना फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का है, जिसे अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पर फिल्माया गया है.

 

अरमान मलिक की अनसुनी बातें (Armaan Malik Unknown Facts):

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान मलिक (Armaan Malik) को बेहद कम उम्र में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, आरडी बर्मन अवॉर्ड, ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवॉर्ड और बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. वे भारत के सबसे कम उम्र के प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने लंदन के वेम्बले थियेटर पर लाइव परफॉर्म किया था.

 

RRR पर ब्रिटिश प्रोफेसर का निशाना, कहा- हिंसक ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ फिल्म, जिसे मोदी सरकार ने हवा दी

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.